Champions Trophy 2025: टीम इंडिया (Team India) इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के संस्करण में खेल रही है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इस संस्करण को टीम इंडिया अब जीत नहीं सकती है. अगर टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में सिडनी टेस्ट मैच में जीत अर्जित करती है तो टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) को रिटेन कर सकती है.
हाल के समय में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन टेस्ट फॉर्मट में कुछ खास नहीं रहा है. इसी बीच कुछ भारतीय क्रिकेट समर्थकों को यह लग रहा है कि टीम इंडिया अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएगी. ऐसे में अब हम आपको 3 ऐसे कारणों से अवगत कराने वाले है जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत अर्जित करना कठिन होगा.
इन 3 कारणों के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीतना टीम इंडिया के लिए होगा कठिन
रोहित- कोहली का फॉर्म
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली इस फॉर्म के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में ही खेलते हुए नजर आएंगे तो टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण में चैंपियन बनना कठिन हो जाएगा.
जसप्रीत बुमराह की फिटनेस
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के संस्करण में बुमराह ने 32 विकेट झटके है. इसी बीच सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुमराह फील्ड छोड़कर स्कैन कराने के लिए हॉस्पिटल चले गए है. जसप्रीत बुमराह के हालिया वर्क लोड को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में खेलना काफी कठिन होगा और अगर ऐसा होता है तो जसप्रीत बुमराह के कारण टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतना कठिन होगा.
UAE में टीम इंडिया का हालिया प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया (Team India) अपने मुकाबले UAE में खेलेगी. UAE में हाल के समय में हुए मुकाबलो में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है चाहे फिर वो टी20 वर्ल्ड कप 2021 हो या फिर एशिया कप 2022 दोनों ही मल्टी नेशन इवेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही साधारण रहा था.