3 reasons why Dhoni's CSK will remain 10th in the points table, Mahi's army will yearn to win every match

CSK: आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम पिछले सीजन प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से चूक गई थी। इस बार मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने अपनी कोर टीम को रिटेन करने की कोशिश है लेकिन ज्यादातर खिलाड़ियों को वो रिटेन करने में सफल नहीं हुए है।

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच मुंबई इंडियंस के साथ 23 मार्च को खेलना है। हालांकि इस बार चेन्नई की टीम पिछले सालों की अपेक्षा कमजोर लग रही है, इसलिए उनके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बहुत कम है। तो चलिए जानते हैं कि क्यों चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल में 10वें नंबर पर रह सकती है।

CSK के नंबर 10 में रहने के कारण

3 कारण क्यों धोनी की CSK पॉइंट्स टेबल में रहेगी 10वें स्थान पर, एक-एक मैच जीतने को तरसेगी माही की सेना  1

कमजोर मिडल ऑर्डर– आईपीएल में जब से इंपैक्ट प्लेयर का नियम आया है तब से औसत स्कोर में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है और अब टीमें आसानी से 200 से अधिक का स्कोर न सिर्फ बनाने में सफल हो रही है बल्कि उसको आसानी से चेस करने में भी सफल हो रही है।

ऐसा इसलिए हो रहा हैं क्योंकि टीमों के पास एक अतिरिक्त बल्लेबाज होता है जिसकी वजह से वो बिना किसी दबाव के खेलने में सफल हो जाते है। चेन्नई को टीम के मध्यक्रम में ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज नहीं है जिसके चलते उनको इस बार दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है और वो इस कारण से नंबर 10 पर फिनिश कर सकते है।

खिलाड़ियों का फॉर्म में न होना– चेन्नई सुपर किंग्स ने जब से दोबारा वापसी की है तब से वो लगातार अनुभवी खिलाड़ियों को बैक करती है और उसे उनकी टीम को नतीजे भी मिल रहे थे लेकिन इस बार उनके कोई भी खिलाड़ी लगातार क्रिकेट नहीं खेल रहे है और जो खिलाड़ी खेल रहे है उनकी फॉर्म अच्छी नहीं है।

किसी भी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का फॉर्म में होना जरूरी होता है और खराब फॉर्म की वजह से मैच जीतने में आसानी होती है। चेन्नई की टीम को पिछले सीजन भी खिलाड़ियों की खराब फॉर्म का हर्जाना भुगतना पड़ा था जिसके कारण वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।

फिनिशर्स का न होना– जिस भी टीम में एमएस धोनी हो तो वो टीम अपने आप कितना भी बड़ा लक्ष्य का पीछा कर सकती है, लेकिन अब धोनी भी उम्र के जिस पड़ाव में है उसमें लगातार मैच फिनिश करना कठिन होता है और यही कारण है कि वो पिछले सीजन भी नीचे बल्लेबाजी करने आ रहे थे ताकि नए फिनिशर्स तैयार किया जा सकें, लेकिन चेन्नई की टीम में कोई अच्छा फिनिशर नहीं है।

जो कि अपन दिन पर मैच को पलट सकें। टी20 में टीम में अच्छे फिनिशर होने जरूरी होते है लेकिन चेन्नई की टीम को इनकी कमी का सामना करना पड़ सका है जिसकी वजह से वो इस बार प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर सकती है।

Also Read: काव्या मारन को मात्र 30 लाख में मिला कोहिनूर हीरा, अब SRH का दूसरी बार चैंपियन बनना तय