RCB IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) आईपीएल इतिहास की सबसे बेहतरीन टीमों में गिनी जाती है। लेकिन इस टीम ने अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है और यह आगे भी शायद ही ट्रॉफी जीत सकेगी। आईपीएल 2025 में इस समय यह टीम जैसा प्रदर्शन कर रही है सभी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि यह टीम चैंपियन बन सकती है। हालांकि इस बार इसका चैंपियन बनना किसी भी तरह से पॉसिबल नहीं है।
आज के अपने इस
आर्टिकल के जरिए हम आपको 3 ऐसे कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे मालूम होता है कि यह टीम आईपीएल 2025 की ट्रॉफी पर कब्ज़ा नहीं कर सकेगी।
टॉप पर हो कर भी ट्रॉफी नहीं जीत सकेगी RCB

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी में आरसीबी (RCB) ने आईपीएल 2025 में अब तक जैसा प्रदर्शन किया है वह काबिले तारीफ है। इस समय यह टीम 10 में से 7 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। यह टीम बड़े ही आसानी के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी। लेकिन उसका ट्रॉफी पर कब्ज़ा करना काफी कठिन है। इसके 3 सबसे बड़े कारणों के बारे में हमने नीचे बारीकी से बताया है।
टॉप ऑर्डर डिपेंडेंसी
इस आईपीएल सीजन आरसीबी (RCB) के ट्रॉफी नहीं जीत पाने का सबसे बड़ा कारण इस टीम के बल्लेबाज हैं। यह टीम केवल अपने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों पर निर्भर है, जिस मैच में इसके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रन नहीं बना पाते। यह टीम कोलेप्स कर जाती है।
ऐसे में अगर प्लेऑफ या इससे आगे के किसी मैच में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए तो यह टीम ताश के पत्तों के तरह ढह जाएगी। इसके बाद सामने वाली टीम आसानी से एकतरफा तरीके से मैच जीत सकती है।
रजत पाटीदार का फॉर्म
आईपीएल 2025 में आरसीबी (RCB) रजत पाटीदार की कप्तानी में बेहद ही लाजवाब प्रदर्शन कर रही है और ट्रॉफी जीतने के काफी करीब आ गई है। लेकिन इसके बाद भी यह टीम चैंपियन नहीं बन सकेगी। इसके चैंपियन न बन पाने का कारण कोई और नहीं बल्कि खुद इस टीम के कप्तान होने वाले हैं। दरअसल, इस सीजन पाटीदार ने काफी बेहतरीन शुरुआत की थी। उन्होंने शुरूआती 4 मैचों में दो बार 50 से अधिक रन बनाए थे।
लेकिन उसके बाद के मैचों में वह एक भी बार 25 रनों का आंकड़ा तक नहीं टच कर सके हैं। ऐसे में अगर उनके बल्ले से रन नहीं आएंगे और वह अपने फॉर्म की वजह से परेशान रहेंगे, तो गलत फैसले ले सकते हैं, जिससे उनकी टीम ट्रॉफी के करीब आकर भी इससे दूर हो सकती है। इसके साथ ही जब किसी टीम का कप्तान खराब प्रदर्शन करता है, तो खिलाड़ियों का मनोबल ऐसे ही गिर जाता है और गिरे हुए कंधों के साथ ट्रॉफी उठाना काफी कठिन काम है।
विकेट टेकिंग स्पिनर्स
आरसीबी (RCB) भले ही आईपीएल 2025 में एक के बाद एक मैचों में दमदार जीत दर्ज कर रही है। लेकिन इसके स्पिन गेंदबाजों का उस तरह का प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। यह टीम सिर्फ अपने पेसर्स के बल बुते जीतते आ रही है। क्रुणाल पांड्या के अलावा इस टीम का कोई भी स्पिनर विकेट लेने में कामयाब नहीं हो रहा है। ऐसे में आने वाले मैचों में अगर टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा नहीं करेंगे तो इसका ट्रॉफी जीत पाने का सपना अधूरा ही रह जाएगा।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव ही होंगे भारत के कप्तान, लेकिन अक्षर पटेल नहीं ये खिलाड़ी उपकप्तान