Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया धांसू प्रदर्शन कर रही है, टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में खेला. इससे पहले भी टीम उनकी अगुवाई में कई बड़े मुकाबले खेल चुकी है. वहीं अब रोहित शर्मा को लेकर कई तरह के कयास लगना शुरू हो गए हैं. अब ऐसा कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा को टीम इंडिया से संन्यास ले लेना चाहिए. आइए आपको तीन ऐसे कारण बताते हैं कि आखिर क्यों रोहित शर्मा को टीम इंडिया से संन्यास ले लेना चाहिए.
ये है तीन कारण
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक लंबे वक्त से टीम इंडिया के कप्तान है. लेकिन कई लोगों का मानना है कि रोहित को अब टीम इंडिया से संन्यास का ऐलान कर लेना चाहिए इसके पीछे कई तरह के तर्क दिए जाते हैं. जिसमें उनकी बढ़ती उम्र, खराब फॉर्म और चैंपियंस ट्रॉफी से अच्छा मौका नहीं जैसे तक दिए जाते हैं.
पहला कारण
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 38 साल के होने जा रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए इस उम्र में खेलना मुश्किल हो सकता है. 38 की उम्र में टीम को संभालना और बतौर खिलाड़ी भी खेलना आसान नहीं होता. उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा को संन्यास ले लेना चाहिए.
दूसरा कारण
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बढ़ती उम्र के साथ खराब फॉर्म की उनकी एक बड़ी समस्या है. कप्तान रोहित शर्मा लगातार खराब फॉर्म में चल रहे है. इंग्लैंड के खिलाफ एक मुकाबले में उन्होंने काफी लंबे समय के बाद शतक जड़ा था लेकिन उसके बाद उनके बल्ले से कुछ खास रनों की बरसात नहीं हुई है. आखिरी के उनके तीन मुकाबले देखें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1 रन वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 41 और पाकिस्तान के खिलाफ 20 रनों। की पारी खेली है.
तीसरा कारण
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्वकप जीतने के बाद टीम इंडिया को अलविदा कह दिया था, ऐसे में टीम इंडिया को अलविदा कह दिया था. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में अगर टीम इंडिया मुकाबला जीत जाती है तो रोहित के लिए इस जीत के साथ संन्यास लेने से अच्छा कुछ नहीं होगा. उनके नाम बतौर कप्तान एक और ट्रॉफी भी दर्ज हो सकती है. हालांकि इसके लिए टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतना होगा.
ये भी पढ़ें : दारु ने बर्बाद कर दिया इस भारतीय बल्लेबाज का करियर, सुबह से लेकर शाम तक रहता टल्ली, लीवर भी हो चूका खराब