Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

3 कारण, क्यों अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज हार सकती है टीम इंडिया

3 reasons why Team India could lose the South Africa T20 series

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय टी20 की नंबर वन साइड है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंडिया का डोमिनेंस देखने को मिल रहा है। वहीं साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम भी कमाल का प्रदर्शन करते चली आ रही है और अब दोनों टीमों के बीच 9 तारीख से 5 टी20 मैचों की सीरीज होने जा रही है। इस सीरीज के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है। उम्मीद है कि इंडियन टीम (Team India) एक बार फिर अफ्रीकी टीम के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करेगी। लेकिन ऐसा होने की संभावना न के बराबर है।

यानी कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का स्वाद चख सकती है। तो आइए तीन ऐसे कारणों के बारे में जानते हैं, जिसकी वजह से यह कहा जा रहा है कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज हार सकती है।

इन 3 वजहों से अफ्रीका टी20 सीरीज हार सकती है Team India

3 reasons why Team India could lose the South Africa T20 series
3 reasons why Team India could lose the South Africa T20 series

टीम इंडिया का रीसेंट प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) भले ही वर्ल्ड क्रिकेट की नंबर वन साइड हो। लेकिन रीसेंट कुछ समय में उसका प्रदर्शन टी20 में थोड़ा फीका लगा है। इंडियन टीम भले ही पहले एशिया कप फिर ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज जीतकर आ रही है। मगर इस दौरान इंडिया को कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की।

इस बीच दो मुकाबले बेनतीजा रहे। भारतीय टीम इस बीच थोड़ा मुश्किल में दिखाई दी, वो भी तब जब ऑस्ट्रेलिया की फुल स्ट्रैंथ टीम नहीं खेल रही थी। वहीं एशिया कप में भी पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ इंडिया को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। ऐसे में साउथ अफ्रीका जब अपनी फुल स्ट्रैंथ टीम के साथ खेलेगी तो इंडिया (Team India) के छक्के छूट सकते हैं।

हालिया समय में कमाल कर रही है साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम बीते कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे बड़ी बीस्ट टीम बनकर उभर रही है। इस टीम ने सबसे पहले 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद इसने चैंपियन ट्रॉफी में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनली इसने साल 2025 WTC की ट्रॉफी अपने नाम की।

यह टीम यही नहीं रुकी इसने इसके बाद इंडिया में आकर एक लंबे अरसे बाद भारतीय टीम (Team India) को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया। वनडे में भी अफ्रीकी टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देते दिखाई दी। ऐसे में टी20 में जब वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेगी, तो इंडिया मुश्किलों में पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें: India vs South Africa, 1st T20I, MATCH PREVIEW: प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, इंजरी अपडेट डिटेल्स

स्टार बल्लेबाजों का फॉर्म में न होना

इस समय भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कई स्टार बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं। ओपनर अभिषेक शर्मा के अलावा लगभग हर बल्लेबाज का हाल बेहाल है। हमारे कप्तान, उपकप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। एक लंबे अरसे से दोनों के बल्ले से एक भी टी20 अर्धशतक तक देखने को नहीं मिला है।

इनके अलावा विकेटकीपर जितेश शर्मा और संजू सैमसन का भी यही हाल है। यह सभी खिलाड़ी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। यही नहीं इंडिया में फिनिशर की भी कमी है। हार्दिक के अलावा भारत के पास कोई सॉलिड फिनिशर नहीं है। जबकि अफ्रीकी टीम का लगभग आठवें- नवें नंबर तक का खिलाड़ी मैच फिनिश करने की काबिलियत रखता है।

FAQs

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज की शुरुआत कब से होगी?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होने जा रही।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली द्वारा बनाए गए वो 4 बड़े रिकॉर्ड, जिन्हें कभी सचिन तेंदुलकर भी हासिल नहीं कर पाए

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!