Rohit Sharma And Virat Kohli In World Cup 2027: भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बीते कुछ समय से खबरें आ रही थी कि इन्हें 2027 वर्ल्ड कप खेलने का अवसर नहीं मिलेगा। लेकिन दोनों ने अपने बल्ले की गर्जन से टीम में अपनी जगह पूरी तरह कंफर्म कर ली है और अब 100 फीसदी आसार हैं कि दोनों हमें 2027 वनडे विश्व कप (World Cup 2027) में खेलते नजर आएंगे।
इन वजहों से दोनों को नहीं किया जाएगा टीम से बाहर

गजब का फॉर्म
2027 वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2027) से पहले दोनों को टीम से बाहर न किए जाने का एक सबसे बड़ा कारण दोनों का शानदार फार्म है। रोहित और विराट दोनों बीते कुछ समय से अपने बल्ले से विरोधी टीम पर कहर ढा रहे हैं। दोनों वनडे के दो सबसे महान बल्लेबाज हैं और वनडे में अभी भी अपना दबदबा बनाए हुए हैं। रोहित ने अंतिम 3 परियों में 73, 121 और 57 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली के लास्ट तीन पारियों में 0, 74 और 135 रन आए हैं। यानी दोनों का शानदार फॉर्म ही दोनों को टीम में बनाए रखेगा।
Virat Kohli and Rohit Sharma. ❤️ pic.twitter.com/IDhQSGEw9n
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 30, 2025
टॉप टेवल फिटनेस
फॉर्म के अलावा दोनों की फिटनेस भी टॉप लेवल है। रोहित शर्मा कुछ समय पहले तक उस तरह की फिटनेस नहीं हासिल कर पा रहे थे, जैसा कि उनसे उम्मीद की जाती है। मगर रिसेंट कुछ समय में उन्होंने अपने हार्ड वर्क, डिसिप्लिन और ट्रेनिंग के जरिए पिक फिटनेस हासिल कर ली है।
वह मैदान में तेज गति से दौड़ लगाने के साथ ही साथ ओवरऑल भी अपनी फिटनेस से सभी का ध्यान खींच रहे हैं। जबकि विराट कोहली तो हमेशा से फिट रहे हैं और अभी भी उनकी फिटनेस टॉप नॉच है। मैदान पर चीते सी उनकी फुर्ती न सिर्फ दर्शकों का बल्कि मैनेजमेंट का भी मन मोह रही है और इतनी गजब के फिटनेस वाले प्लेयर्स को किसी भी कीमत पर बाहर नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए फिट हुए हार्दिक पांड्या, उससे पहले 2,4,6 को खेलेंगे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच
कम्युनिकेशन गैप को फुलफिल करने की कोशिश
तीसरा कारण जो साबित करता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 वर्ल्ड कप ज़रूर खेलेंगे, वह है एक मीटिंग। दरअसल बीसीसीआई एक मीटिंग करने जा रही है जो कि साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के बाद होगी और इस मीटिंग में सीनियर प्लेयर्स व मैनेजमेंट के बीच का कम्युनिकेशन गैप खत्म किया जाएगा।
दरअसल, विराट कोहली और रोहित शर्मा को अजीत अगरकर व गौतम गंभीर साइड लाइन करने की बीते कुछ समय से लगातार कोशिश कर रहे हैं। मगर दोनों की यह कोशिश नाकाम हो रही है और अब फाइनली दोनों की यह कोशिश पूरी तरह से असफल हो जाएगी, क्योंकि बीसीसीआई सेक्रेट्री देवजीत सैकिया और अन्य बीसीसीआई टॉप ऑफिशल्स इस मीटिंग में शामिल रहेंगे और इसके बाद दोनों के 2027 वर्ल्ड कप (World Cup 2027) तक खेलने पर मोहर लगाया जाएगा।
FAQs
2027 वनडे विश्व कप कहां होगा?
यह भी पढ़ें: IPL नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों को जरुर खरीदना चाहेगी काव्या मारन, इनके लिए हर कीमत चुकाने को होगी तैयार