Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Duleep Trophy में चमके 3 गुमनाम खिलाड़ी, अब सीधे वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में मिलेगा डेब्यू का मौका

Duleep Trophy में चमके 3 गुमनाम खिलाड़ी, अब सीधे वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में मिलेगा डेब्यू का मौका

Duleep Trophy 2025: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज पर काफी खिलाड़ियों की नजर है, क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिलने की उम्मीद है, जो अभी तक घरेलू क्रिकेट में गुमनाम होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होनी है। सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में होगा, जबकि दूसरा मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाना है।

इस सीरीज से जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों के पास अच्छा मौका है, क्योंकि रेड बॉल टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) का आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए खेल चुके कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं ज्यादातर ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने अभी ज्यादा सुर्खियां नहीं बटोरी हैं लेकिन अपने दमदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह बनाने की दावेदारी पेश कर दी है। अगर चयन समिति कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमाने के मूड में दिखी तो फिर 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है।

इन 3 खिलाड़ियों ने Duleep Trophy में अच्छे से प्रदर्शन से बटोरी सुर्खियां

Duleep Trophy में चमके 3 गुमनाम खिलाड़ी, अब सीधे वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में मिलेगा डेब्यू का मौका

दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में जिन गुमनाम खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, उसमें ये 3 खिलाड़ी, आकिब नबी, मनीषी और दानिश मालेवर का नाम सबसे आगे चल रहा है। इन कम नाम वाले खिलाड़ियों ने स्टार प्लेयर्स के बीच अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने का काम किया है। ऐसे में चयन समिति की नजर भी वेस्टइंडीज की सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों पर हो सकती है। आइए बताते हैं आपको कि इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन दलीप ट्रॉफी में कैसा रहा है।

आकिब नबी ने किया रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन

बात की जाए 28 वर्षीय तेज गेंदबाज आकिब नबी की तो उन्होंने दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में ईस्ट जोन के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया। नार्थ जोन की तरफ से नबी ने 10.1 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने एक जबरदस्त कारनामे को अंजाम दिया और 4 गेंद पर 4 विकेट लेकर अपना नाम एक खास लिस्ट में दर्ज करा लिया। यह युवा पेसर अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4 गेंद पर 4 विकेट लेने वाला पांचवां गेंदबाज बन गया है।

मनीषी ने लगाया विकेटों का छक्का

एक तरफ जहां तेज गेंदबाज आकिब नबी ने अपनी रफ़्तार से कहर बरपाया। दूसरी तरफ इसी मैच में लेफ्ट आर्म स्पिनर मनीषी का भी जलवा देखने को मिला। 21 वर्षीय स्पिनर को फर्स्ट क्लास करियर अभी काफी नया है लेकिन दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में उन्होंने नार्थ जोन के खिलाफ अपनी फिरकी का जादू दिखाकर 6 विकेट झटके। भारत को अब अपने स्पिन विभाग को तैयार करने के लिए युवा स्पिनर्स की खोज करने की जरूरत है । ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मनीषी को मौका मिल सकता है।

दानिश मालेवर ने रणजी की फॉर्म को Duleep Trophy में भी रखा बरकरार

विदर्भ के 21 वर्षीय बल्लेबाज दानिश मालेवर ने रणजी ट्रॉफी में गजब की फॉर्म दिखाई थी और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी। मालेवर ने फाइनल में केरल के खिलाफ 153 और 73 रन बनाए थे। अपनी इसी फॉर्म को मालेवर ने दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में भी जारी रखते हुए बेहतरीन शतक जड़ा।

नार्थ ईस्ट जोन के खिलाफ सेंट्रल जोन की तरफ से खेलते हुए मालेवर ने बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा और 222 गेंदों में 203 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए। भारत को नंबर 3 पर सॉलिड बल्लेबाज की तलाश है और मालेवर को अच्छे प्रदर्शन के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में मौका मिल सकता है।

FAQs

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज कब से होनी है?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कब होगा?
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान सितंबर के मध्य या फिर आखिरी सप्ताह में हो सकता है।
दलीप ट्रॉफी का फाइनल कब होना है?
दलीप ट्रॉफी का फाइनल 11 सितंबर से होना है।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान-पाकिस्तान मैच के बीच फैंस के लिए बुरी खबर, Rashid Khan के भाई का निधन, मैच के दौरान शोक किया गया प्रकट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!