IND vs SA: भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज से समापन हो जाएगा। सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच विशाखापट्ट्नम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीरीज भी अपने नाम कर लेगी, क्योंकि दोनों ही टीमों ने पहले दो मैचों में एक-एक अपने नाम किया था।
अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कुल 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ था लेकिन इसमें से सिर्फ 12 को ही मौका मिला। इस लेख में हम वो 3 भारतीय खिलाड़ी बताने जा रहे हैं, जो पूरी सीरीज बेंच पर ही रहे।
इन 3 अनलकी खिलाड़ियों को Team India ने अफ्रीका वनडे सीरीज में नहीं दिया प्लेइंग 11 में मौका

1. ऋषभ पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज बेंच पर ही बितानी पड़ी। जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच बने हैं, तब से पंत को वनडे में मौके कम ही मिल पा रहे हैं। उन्हें काफी समय से इस फॉर्मेट में खेलने को ही नहीं मिला है। जब श्रेयस अय्यर के इंजरी के कारण सीरीज से बाहर होने की पुष्टि हुई और ऋषभ को स्क्वाड में चुना गया तो उम्मीद थी कि उन्हें नंबर 4 पर खिलाया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं देखने को मिला।
पहले दो वनडे में रुतुराज गायकवाड़ को नंबर 4 पर खिलाया गया और उन्होंने दूसरे मैच में शतक भी जड़ दिया। वहीं, तीसरे वनडे में भारत ने एक बदलाव किया और वाशिंगटन सुंदर को ड्रॉप किया लेकिन यहां भी पंत को मौका नहीं दिया और तिलक वर्मा को शामिल किया गया। इस तरह पंत अनलकी ही रह गए।
2. नितीश कुमार रेड्डी को भी Team India की प्लेइंग 11 में नहीं मिला मौका
स्टार पेस ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के अनफिट होने के कारण उनकी आदर्श रिप्लेसमेंट के रूप में नितीश कुमार रेड्डी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में चुना गया था। माना जा रहा था कि नितीश को सीरीज के दौरान जरूर खेलने को मौका मिलेगा, क्योंकि इससे पहले बीसीसीआई ने उन्हें इंडिया ए के लिए दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेने को भेजा था।
हालांकि, इसका नितीश कुमार रेड्डी को कोई फायदा नहीं हुआ और गौतम गंभीर ने स्पिन ऑलराउंडर्स पर ही भरोसा जताया और नितीश को पूरी सीरीज बेंच पर ही रहना पड़ा। इस तरह नितीश का नाम भी उन अनलकी खिलाड़ियों में रहा, जिन्हें अफ्रीका वनडे सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला।
3. ध्रुव जुरेल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई की चयन समिति ने ध्रुव जुरेल को भी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का हिस्सा बनाया था। जुरेल को सीरीज में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में चुना गया था लेकिन उनके खेलने की उम्मीद सीरीज की शुरुआत से ही कम ही नजर आ रही थी। जुरेल को वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा जैसे स्पिन ऑलराउंडर्स के कारण प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया और उनकी पूरी सीरीज बेंच पर ही बीती।
ध्रुव जुरेल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन का भी कहीं ना कहीं नुकसान उठाना पड़ा, शायद यही वजह है कि वो बल्लेबाजी से टीम मैनेजमेंट का भरोसा नहीं जीत पाए और वनडे सीरीज में खेलने से चूक गए।
FAQs
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में कितने खिलाड़ी शामिल थे?
कौन से खिलाड़ियों को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में वनडे सीरीज के दौरान मौका नहीं मिला?
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए आई ख़ुशी की खबर, शुभमन गिल फिट घोषित, नहीं करेंगे टी20 सीरीज का कोई भी मैच मिस