IND VS ENG: इंग्लैंड की टीम को अगले साल की शुरुआत में भारत का दौरा करना है. इस दौरे में इंग्लैंड को भारत के खिलाफ वाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. जिसमें 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने जाने है. ये सीरीज जनवरी और फरवरी के महीने में खेली जाएगी. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द हो सकता है.
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है. तो चलिए जानते हैं कि मुख्य खिलाड़ियों की वापसी के बाद किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है और किन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है.
गिल और जायसवाल की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी
इस सीरीज के लिए टीम में वाइट बॉल के उपकप्तान शुभमन गिल की वापसी हो सकती है. गिल को होम टेस्ट सीजन और बॉर्डर गावस्कर सीरीज को देखते हुए टीम से आराम दिया गया था लेकिन अब ये टी20 सीरीज इन सबके बाद शुरू हो रही है. इसलिए इस सीरीज से शुभमन गिल की वापसी हो सकती है.
वहीँ गिल के साथ साथ यशस्वी जायसवाल को टीम में मौका दिया जा सकता है. जायसवाल को भी होम टेस्ट सीजन को देखते हुए आराम दिया गया था.
ऋषभ पंत खेल सकते हैं इंग्लैंड टी20 सीरीज
इस सीरीज के लिए टीम में ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है. ऋषभ पंत को भी उनके वर्कलोड की वजह से उन्हें टी20 टीम से आराम दिया गया था. ऋषभ को भी एक्सीडेंट के बाद से टीम मैनेजमेंट उनके वर्कलोड पर खासी निगरानी रखे हुए है. जिसकी वजह से उन्हें समय समय पर आराम दिया जाता है.
वहीँ शिवम दुबे की भी इस सीरीज में वापसी हो सकती है. शिवम पिछले कुछ महीनों से चोटिल है जिसकी वजह से वो टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन अब उनके फिट होने के बाद टीम में उनकी वापसी हो सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम् दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिशनोई
डिस्क्लेमर– इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन हालातों और खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए राइटर ने ये जानकारी लिखी है.