25 साल से कम उम्र के 3 युवा खिलाड़ी, जो अगर दलीप ट्रॉफी में चमके, तो सीधे बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में करेंगे डेब्यू 1

IND vs BAN: सितंबर में बांग्लादेश को भारत के दौरे पर आना है। जिसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। बांग्लादेश के साथ खेली जाने वाले टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले घरेलु क्रिकेट में दिलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत 5 सितंबर से होनी है।

दिलीप ट्रॉफी के लिए टीमों के स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया गया है। वहीं, दिलीप ट्रॉफी में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। जिसके चलते दिलीप ट्रॉफी में 3 ऐसे खिलाड़ी हैं। जिनकी उम्र 25 से कम है और उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

इन तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

25 साल से कम उम्र के 3 युवा खिलाड़ी, जो अगर दलीप ट्रॉफी में चमके, तो सीधे बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में करेंगे डेब्यू 2

रियान पराग (Riyan Parag)

भारतीय टीम के 22 वर्षीय खिलाड़ी रियान पराग को दिलीप ट्रॉफी में टीम ए में जगह मिली है। रियान दिलीप ट्रॉफी में शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे। अगर दिलीप ट्रॉफी में रियान पराग का प्रदर्शन शानदार रहता है तो उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है और साथ ही उनका डेब्यू भी हो सकता है। रियान पराग को अभी हाल ही में टी20 और वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला था।

साई सुदर्शन (Sai Sudarshan)

जबकि इस लिस्ट में दूसरा नाम 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन का है। साई सुदर्शन ने आईपीएल और अब तमिलनाडु प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। जबकि अब सुदर्शन को दिलीप ट्रॉफी में भी मौका मिला है। साई सुदर्शन को टीम सी में जगह मिली है। बता दें कि, साई सुदर्शन का प्रदर्शन दिलीप ट्रॉफी में अच्छा रहता है तो उन्हें भी टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel)

वहीं, इस लिस्ट में तीसरा नाम विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल का है। अभिषेक ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते अब उन्हें दिलीप ट्रॉफी में मौका मिला है और उन्हें टीम सी में मौका मिला है। अभिषेक पोरेल अभी 21 साल के हैं और अगर उनका प्रदर्शन दिलीप ट्रॉफी में अच्छा रहता है तो उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।

Also Read: IPL की हर टीम से 1-1 खिलाड़ी का डेब्यू, तो 35 से ऊपर उम्र के सभी खिलाड़ी बाहर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI-T20I के लिए टीम इंडिया घोषित!