Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,4,4,4,4…. 30 चौके, 4 छक्के, दिलीप ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल ने मचाया कोहराम, खेल डाली 265 रन की तूफानी पारी

6,6,6,6,6,4,4,4,4.... 30 चौके, 4 छक्के, दिलीप ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल ने मचाया कोहराम, खेल डाली 265 रन की तूफानी पारी 1

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal): भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अपनी प्रतिभा इंटरनेशनल स्तर पर भी दिखा चुके हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है.

इसी कड़ी में इस युवा खिलाड़ी ने दिलीप ट्रॉफी में पाने बल्ले से कोहराम मचा दिया है और दोहरा शतक जड़ दिया है. यशस्वी ने इस मैच में अपनी ताबड़तोड़ पारी से अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुँचाया और गेंदबाजों की खूब पिटाई की.

Yashasvi Jaiswal ने लगाया था दोहरा शतक

दरअसल, साल 2022 में दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में वेस्ट जोन और साउथ जोन की टीमें आमने सामने थीं. वेस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए यशस्वी ने इस मैच में दोहरा शतक जड़ दिया था और उनकी इस पारी के बदौलत उनकी टीम ने फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की थी.

इस मैच में जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 323 गेंदों का सामना करते हुए 30 चौके और 4 छक्के की मदद से 265 रनों की पारी खेली थी. उनके इस पारी का ही नतीजा था कि वेस्ट जोन ने दूसरी इनिंग में 4 विकेट के नुकसान पर 585 रन बना लिए थे.

वेस्ट जोन ने दर्ज की थी जीत

6,6,6,6,6,4,4,4,4.... 30 चौके, 4 छक्के, दिलीप ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल ने मचाया कोहराम, खेल डाली 265 रन की तूफानी पारी 2

अगर 2022 के दिलीप ट्रॉफी पर नजर डालें तो इस टूर्नामेंट में वेस्ट जोन ने साउथ जोन को फाइनल मुकाबले में हारकर ट्रॉफी को अपने नाम किया था. इस मैच की पहली पारी में साउथ जोन ने 57 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन इसके बाद भी विपक्षी टीम ने इस मैच को 294 रनों से अपने नाम किया था.

यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) के अलावा सरफराज खान ने भी इस मैच की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली थी. सरफराज ने 178 गेंदों पर नाबाद 127 राण बनाये थे और अपनी टीम को बड़ी बढ़त हासिल करने में मदद की थी. तो वहीँ दूसरी तरफ साउथ जोन के लिए पहली इनिंग में बाबा इंद्रजीत ने 118 रन बनाये थे, जबकि दूसरी पारी में रोहन कुन्नूमल 93 रनों के साथ सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे थे.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में Yashasvi Jaiswal का प्रदर्शन

अगर फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो यहाँ पर इस युवा खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब करियर में कुल 24 मुकाबले खेले हैं, जिसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज (Yashasvi Jaiswal) ने 75 की औसत से 2873 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका ODI सीरीज खेलने वाले 5 खिलाड़ी बाहर, तो नए उपकप्तान का ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का चयन!

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!