Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ((Yashasvi Jaiswal) अपने डेब्यू से ही छा गए थे। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी अंदाज ने सबको अपना कायल बना लिया है। भारतीय टीम के इस युवा खिलाड़ी ने कई ऐसी पारियां खेली हैं जिसे भुला पाना मुश्किल है।
यशस्वी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू मैच खेला था जिसमें उसने शतकीय पारी खेलते हुए 171 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसी बीच आज हम जायसवाल की एक ऐसी पारी के बारे में बात करने वाले हैं, जिसमें उन्होंने दोहरा शतक जड़ते हुए 265 रन बनाए थे।
यशस्वी ने जड़ा दोहरा शतक, खेली 265 रन
टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज यशस्वी जासवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कई बार अपनी बल्लेबाजी से टीम को मुसीबत से उबारा है। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने मुकाबला जीता है। आज हम उनकी एक ऐसी ही पारी के बारे में बात करेंगे। उन्होंने वेस्ट जोन के लिए खेलते हुए 265 रनों की शानदार पारी खेली है।
साल 2022 में साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच हुए मुकाबला रोमांचक था। उस मुकाबले में वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उस मुकाबले में यशस्वी ने दूसरी पारी में ओपनिंग करते हुए 30 चौकों और चार छक्कों की मदद से 265 रन बनाए थे। यह मुकाबला यशस्वी की टीम वेस्ट जोन ने 294 रनों से जीता था।
Yashasvi Jaiswal का क्रिकेट करियर
यशस्वी जायसवाल ने अपने छोटे से ही क्रिकेट करियर में अपनी बल्लेबाजी से खूब शोर मचाया था। वह उन्होंने अब तक इंटरनेशन क्रिकेट में 37 मैच ही खेले हैं। उन्होंने 14 टेस्ट मुकाबले में 56.28 की औसत से 1407 रन बनाए हैं।
जिसमें उनका सबसे उच्चतम स्कोर 214 रनों का रहा है। इसके बाद अगर बात करें टी20 मुकाबलों की तो उन्होंने 23 मैच खेले हैं जिसमें 36.15 की औसत से 723 रन बनाए हैं जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 100 है। उन्होंने अभी तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।