Sarfaraz Khan: भारतीय टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भिड़ना है। टीम इंडिया में शामिल बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इस सीरीज का अहम हिस्सा साबित हो सकते हैं। उन्होंने टीम के लिए कई किफायती पारियां खेली हैं। सरफराज (Sarfaraz Khan) की ऐसी ही एक पारी के बारे में बात करने वाले हैं जिसमें उन्होंने अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए तिहरा शतक जड़ दिया था।
चौको छक्कों की बरसात, जड़ा तिहरा शतक
टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) भारत की मौजूदा टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। रणजी ट्रॉफी के दौरान भी वह अपनी टीम के लिए काफी किफायती साबित होते हैं। उन्होंने साल 2020 में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए चौको और छक्कों की बरसात कर दी थी। उन्होंने उस पारी में 30 चौके और 8 छक्के की मदद से 301 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
ऐसा था मैच का हाल
साल 2020 में मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी का मुकबाला खेला गया। हालांकि यह मुकाबला ड्रॉ हो गया था। इस मुकाबले में यूपी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उन्होंने पहली पारी में 625 रनों की शानदार पारी खेली। मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने जवाब में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के तिहरे शतक की बदौलत 688 रनों की तूफानी पारी खेली।
Sarfaraz Khan का क्रिकेट करियर
टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) अपने करियर की अहम सीरीज खेल रहे हैं। बात करें सरफराज के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 6 इंटरनेशन टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं। साथी ही अगर उनके वनडे और टी20 फॉर्मेट की बात करें तो उन्होंने अभी तक सफेद गेंद फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है।