Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बहुत ही संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए खेलना होगा क्योंकि पिछले 2 मैच से भारतीय टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप हो रही थी।

टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी के कारण इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने संघर्ष करती नजर आ रही है खास तौर पर टीम के कप्तान और बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार असफल हो रहे है। लेकिन उन्होंने एक ऐसी पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए तिहरा शतक जड़ा था।

जब Rohit Sharma ने जड़ा था तिहरा शतक

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2009 में एक रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला था। जिसमें उन्होंने गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ा था। रोहित ने इस मैच में 322 गेंदों पर 309 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 38 चौके और 4 छक्के जड़े थे।

क्या था मैच का हाल

बता दें कि साल 2009 में रणजी ट्रॉजी ट्रॉफी का मुकाबले के लिए गुजरात और मुंबई की टीम आमने सामने थी जिसमें गुजरात ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। मुंबई ने रोहित शर्मा के तिहरे शतक की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 648 रन बनाए थे।

इसके जवाब में उतरी गुजरात की टीम 502 पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद मुंबई ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए थे। हालांकि अंत में मैच ड्रॉक था।

रोहित का मौजूदा प्रदर्शन

अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को किसी पहचान की जरूरत नहीं है लेकिन रोहित पर फैंस और टीम को जिस तरह भरोसा है रोहित उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। रोहित वर्तमान में बहुत ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। रोहित की खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम से ड्रॉप करने की बाते भी हो रही हैं।

रोहित ने पीछली 10 पारियों में रोहित लगभग फ्लॉप ही रहे हैं। उन्होंने इनमें केवल एक ही पारी में 52 रन बनाए हैं। उन्होंने इन पारियों में केवल 11.3 की शर्मनाक औसत से 113 रन ही बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के बाद बुमराह नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के हैं टेस्ट कप्तान बनने के चांस, अगले 10 साल तक संभाल सकता जिम्मेदारी