6,6,6,6,6..... 31 चौके 5 छक्के, विजय हजारे ODI टूर्नामेंट में चमके पृथ्वी शॉ, कोहराम मचाते हुए महज इतनी गेंदों पर ठोक डाले 227 रन 1

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw): भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की प्रतिभा से हर कोई वाकिफ है. इस युवा खिलाड़ी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों से ही दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गजों को प्रभावित किया.

पृथ्वी की तुलना भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से की जाती है लेकिन पिछले कुछ समय से वे क्रिकेट नहीं बल्कि अन्य वजहों से चर्चा का विषय रहे हैं. ऐसे में इस बीच शॉ ने दोहरी शतकीय पारी खेली है और उनके सामने विपक्षी टीम के गेंदबाज भी घुटने टेकते हुए नजर आए.

Advertisment
Advertisment

Prithvi Shaw ने खेली 227 रनों की पारी

6,6,6,6,6..... 31 चौके 5 छक्के, विजय हजारे ODI टूर्नामेंट में चमके पृथ्वी शॉ, कोहराम मचाते हुए महज इतनी गेंदों पर ठोक डाले 227 रन 2

दरअसल, पृथ्वी के अंदर कितनी प्रतिभा है ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कई बार ऐसी पारियां खेली हैं, जो उनकी प्रतिभा को उजागर करती हैं और इसी कड़ी में उन्होंने एक बार विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ दिया था.

बता दें कि शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में एक मैच के दौरान ये धुआंधार पारी खेली थी और दोहरा शतक लगाया था. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी इस पारी में 152 गेंदों का सामना करते हुए 31 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 227 रनों की पारी खेली थी और अपने लिस्ट ए करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था.

मुंबई ने मुकाबले में दर्ज की थी जीत

2021 में विजय हजारे ट्रॉफी में एक मैच के दौरान जयपुर में मुंबई और पुदुचेरी की टीम आमने सामने थी. इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शॉ की दोहरी शतकीय पारी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 457 रन बना लिए थे.

Advertisment
Advertisment

इसके बाद 458 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुदुचेरी की टीम 38.1 ओवर में मात्र 224 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी. इसी के साथ मुंबई ने इस मुकाबले को 233 रनों से अपने नाम कर लिया था. शॉ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. मुंबई के लिए इस मैच में पृथ्वी के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 58 गेंदों पर 133 रनों की पारी खेली थी.

Prithvi Shaw का लिस्ट ए करियर

पृथ्वी ने अब तक जितने भी मैच खेले हैं उसमें बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन पिछले कुछ समय से उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है. हालांकि, इस खिलाड़ी का लिस्ट ए क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है.

24 वर्षीय ने अब तक अपने करियर में कुल 65 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 55.72 की औसत के साथ 3399 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं, जबकि इन मुकाबलों के दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 126 का रहा है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 का सबसे महंगा खिलाड़ी बनेगा ये गुमनाम विदेशी ऑलराउंडर, बुमराह की तरह करता बॉलिंग, सूर्या की तरह लगाता छक्के