Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6…. 32 चौके 13 छक्के, वनडे मुकाबले में गरजा बांग्लादेश की इस टीम के कप्तान का बल्ला, खेली 256 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी

Bangladesh

Bangladesh: क्रिकेट के मैदान पर आय दिन बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। यह खेल ऐसा है जहां पर हर रोज कोई न कोई खिलाड़ी कई बड़े कारनामे कर अपना नाम पूरा दुनिया में कर देता है। तो इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे बल्लेबाज के बारे में बताने वाले हैं जोकि अपने बल्ले से धमाल मचा दिया। उसकी बल्लेबाजी ने सबको चकित कर दिया है।

इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने क्रिकेट के वनडे प्रारूप में 32 चौके और 13 छक्के की मदद से 256 रनों का तूफानी पारी खेल डाली। बांग्लादेश (Bangladesh) के इस बल्लेबाज ने यह कारनामा कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। तो आईए जानते है कौन है वो खिलाड़ी-

Bangladesh Player ने जड़ा दोहरा शतक

दरअसल बांग्लादेश (Bangladesh) के मान्यता प्राप्त क्रिकेट के तहत ढाका यूनिवर्सिटी सेंट्रल ग्राउंड पर एक वनडे मुकाबला खेला गया। जिसमें बांग्लादेश के एक खिलाड़ी कैम्ब्रियन स्कूल एंड कॉलेज के कप्तान सोआद परवेज ने सेंट ग्रेगोरी स्कूल एंड कॉलेज के खिलाफ खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा।

उन्होंने 124 गेंदों का सामना करते हुए 206.45 की स्ट्राइक रेट से 256 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी के बाद चारों ओर सोआद की ही चर्चा होने लगी। उन्होंने इस पारी में अपने  बल्ले से 32 चौके और 13 छक्के जड़े थे। इतना ही नहीं केवल सोआद ने ही नहीं बल्कि इस मैच में कई और महारिकॉर्ड बने।

यह भी पढ़ें: Bangladesh vs Pakistan, Match Preview in hindi: आंकड़ों में किस टीम का पलड़ा भारी, कैसे खेलेगी पिच, कहाँ और कैसे देखें मुकाबला

वनडे मैच में ठोक 400 से रन

बता दे बांग्लादेश में खेले गए इस मैच में सोआद परवेज के ही एक बल्लेबाज ने एक और बड़ा और अविश्वसनीय कारनामा किया। मोस्तकिन हौलादार वनडे में शतक, दोहरा या तिहरा शतक नहीं जड़ा है बल्कि उन्होंने इस मैच में महारिकॉर्ड बनाते हुए 404 रन ठोक डाल। यह कारनामा उन्होंने केवल 170 गेंदों में ही कर दिया था। इसके अलावा इस दौरान उनके बल्ले से 50 चौके और 22 छक्के आए।

दोनो खिलाड़ियों की बदौलक कैम्ब्रियन स्कूल एंड कॉलेज का स्कोर महज 2 विकेट के नुकासन पर 770 रन थे। इस पहाड़ से टारगेट का पीछा करने उतरी विपक्षी टीम महज 11.2 ओवर में 32 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई और कैम्ब्रियन स्कूल एंड कॉलेज ने मैच को 738 रनों से अपने नाम किया। इतने मार्जिन से आज तक किसी भी टीम ने मैच नही जीता होगा।

गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

कैम्ब्रियन स्कूल एंड कॉलेज के बल्लेबाजों ने सेंट ग्रेगोरी स्कूल एंड कॉलेज के गेंदबाजों को खूब मजा चखाया। मुस्तकिम हौलादार ने पारी की शुरुआत करते हुए क्रीज पर करीब 4 घंटे 20 मिनट बिताए। इस दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजों की खूब कुटाई की। सेंट ग्रेगोरी स्कूल एंड कॉलेज के गेंदबाजों ने विपक्षी टीम पर जमकर रन लुटाए। सेंट ग्रेगोरी स्कूल एंड कॉलेज के गेंदबाज अद्रित्तो बानिक ने 10 ओवर में 164 रन दिए वहीं इफाज उद्दीन ने 5 ओवर में कैम्ब्रियन स्कूल एंड कॉलेज के बल्लेबाजों को 100 रन दिए।

यह भी पढ़ें: एबी डिविलियर्स ने संन्यास से लिया यू-टर्न, RCB नहीं बल्कि कभी ट्रॉफी नहीं जीतने वाली टीम में हुए शामिल 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!