6,6,6,6,6,4,4,4..... 33 चौके 9 छक्के, श्रीलंका के बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने मचाया कोहराम, इतिहास रचते हुए खेली 354 रन की बड़ी पारी 1

दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal): श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें राष्ट्रीय टीम से अंदर-बाहर किया जाता रहा है. हालाँकि, इस खिलाड़ी के अंदर प्रतिभा की कोई भी कमी नहीं है.

इसी कड़ी में दिनेश ने तिहरा शतक लगाकर अपनी प्रतिभा को सही साबित किया था. उन्होंने एक मैच के दौरान 354 रनों की पारी खेली थी और उनके सामने विपक्षी टीम के गेंदबाज घुटने टेकते हुए नजर आये थे और उन्हें ऑउट करने के लिए तरस गए थे.

Advertisment
Advertisment

Dinesh Chandimal ने खेली थी 354 रनों की पारी

6,6,6,6,6,4,4,4..... 33 चौके 9 छक्के, श्रीलंका के बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने मचाया कोहराम, इतिहास रचते हुए खेली 354 रन की बड़ी पारी 2

बता दें कि श्रीलंकाई खिलाड़ी ने ये पारी किसी इंटरनेशनल मैच नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में खेली थी. इस दौरान उन्हें कोई भी गेंदबाज ऑउट नहीं कर सका था और सभी उनके सामने बेबस नजर आ रहे थे.

चांदीमल (Dinesh Chandimal) ने इस मुकाबले में 391 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 354 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 33 चौके और 9 छक्के निकले थे. हैरानी की बात ये रही कि इस दौरान उन्होंने 90 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ बैटिंग की थी.

Dinesh Chandimal की पारी के बावजूद मुकाबला हो गया था ड्रॉ

दरअसल, ये मुकाबला साल 2020 में श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब और सारासेन्स स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया था. इस मैच में श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 642 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी.

Advertisment
Advertisment

चांदीमल (Dinesh Chandimal) के अलावा श्रीलंका की टीम की तरफ से पथुम दिलशान ने सबसे अधिक 67 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद सारासेन्स स्पोर्ट्स क्लब के टीम ने 259 रन बनाए, तो वहीं ये टीम दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना सकी थी और इसके बाद मैच ड्रॉ हो गया था.

Dinesh Chandimal का करियर

अगर चांदीमल (Dinesh Chandimal) के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो वे रेड बॉल क्रिकेट में श्रीलंका के अहम सदस्य हैं. अब तक इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए कुल 82 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 43 की औसत के साथ 5656 रन बनाए हैं.

इस दौरान उनके बल्ले से 15 शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं. तो वहीं दिनेश ने अपने करियर के दौरान कुल 162 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और उसमें उन्होंने 11479 रन बनाये हैं, जबकि उनके बल्ले से इन मुकाबलों के दौरान 32 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में कोच गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के सबसे बड़े दुश्मन की कराई एंट्री, अकेले दम पर करवा देगा नागिन डांस