(Travis Head): ट्रेविस हेड (Travis Head) इस समय तीनों फॉर्मेट में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज है. वो जिस भी मैच में चलते है उस मैच को एकतरफा कर देते है. यही नहीं वो जिस आक्रामक अंदाज में खेलते है उसमें निरन्तरता के साथ बल्लेबाजी कर पाना बहुत मुश्किल है लेकिन वो न सिर्फ तीनों फॉर्मेट में रन बनाते है बल्कि मैच भी जिताते है. ट्रेविस हेड ने जब से 2021 की एशेज के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की है तब से ही उनको आउट करना मुश्किल हो गया है.
Travis Head ने लगाया था तूफानी दोहरा शतक
इस आर्टिकल में हम ट्रेविस हेड की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. ट्रेविस हेड ने इस पारी में 127 गेंदों का सामना किया था जसिमें उन्होंने 28 चौके और 8 छक्के लगाते हुए 230 रन बनाये थे. हेड ने अपनी इस तूफानी पारी में 36 गेंदों में ही 160 रन बना दिए थे. इस पारी के दौरान हेड का स्ट्राइक रेट 181.10 का था. उनकी इस पारी की आक्रामकता इसी बात से समझी जा सकती है कि उन्होंने अपनी पारी के लगभग 70 प्रतिशत रन सिर्फ बाउंड्री से बनाये थे.
साउथ ऑस्ट्रेलिया ने हेड और सैम के चलते बनाया बड़ा स्कोर
आपको बता दें की ये मैच साल 2021 में क्वींसलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इस मैच में साउथ ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड के दोहरे शतक और जैक वैथेराल्ड ने भी शानदार बल्लेबाजी की थी. हालाँकि वो अपना शतक पूरा करने से मात्र 3 रन से पीछे रह गए थे. उन्होंने 97 रन बनाये थे. इन दोनों की कमाल की परियों की वजह से साउथ ऑस्ट्रेलिया ने 391 रन बनाये थे.
साउथ ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की आसान जीत
क्वींसलैंड की टीम के समाने पहाड़ सा लक्ष्य था लेकिन उन्होंने बिना लड़े हथियार डालने के मन में नहीं थे. ओपनर सैम हीज़लेट ने अपनी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई थी. उन्होंने भी 59 गेंदों में 93 रन बनाये थे. उनके अलावा माइकल नेसर ने भी तेज तर्रार अर्धशतक तो लगाया था लेकिन वो सिर्फ हार के अंतर को कम कर पाए थे. साउथ ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से ये मैच जीत लिया था. क्वींसलैंड की टीम 312 रनों पर ढेर हो गयी थी और साउथ ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 67 रनों से जीता था.