Ranji Trophy

Ranji Trophy: भारत में अभी घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेला जा रहा है। आज से टूर्नामेंट का क्वाटरफाइनल खेला जा रहा है। आज हम रणजी ट्रॉफी के एक ऐसे ही मुकाबले की बात करने वाले हैं जिसमें एक बल्लेबाज ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 366 रनों की हैरतअंगेज पारी खेल डाली थी। खिलाड़ी की उस पारी ने सबको हैरत में डाल दिया था।

181 गेंदों पर जड़ा 366 रन

Tanmay Agrawal

भारत के 29 वर्षीय बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया था। तन्मय ने पिछले साल जनवरी में खेले गए रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए खेलते हुए महज 181 गेंदों का सामना करके 366 रनों की पारी अकेले खेल डाली। इस दौरान तन्मय ने 34 चौके और 26 छक्के जड़े थे।

6,6,6,6,6,6.... 181 बॉल 366 रन, रणजी में इस बल्लेबाज ने तोड़ डाले सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड, उड़ाए 34 चौके 26 छक्के 1

हैदराबाद ने एक पारी से मैच पर किया कब्जा

पिछले साल यानी जनवरी 2024 में रणजी ट्रॉफी खेला जा रहा था। जिसमें हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश की टीम आमने-सामने थी। मुकाबले की शुरुआत करते हुए अरुणाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी की। लेकिन टीम ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सकी और महज 172 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

इसके बाद मैदान पर उतरी हैदराबाद की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 615 रनों की पारी खेली। एक बार फिर से अरुणाचल प्रदेश क्रीज पर थी लेकिन टीम इस बार भी कुछ खास नहीं कर पाई और 256 रन बनाकर चलती बनी। जिसके बाद हैदरबाद ने मुकाबले को 187 रनों से जीत लिया।

तन्मय अग्रवाल का क्रिकेट करियर

भारत के 29 वर्षीय सलामी बल्लेबाज तन्मय को अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला है। हालांकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में ही अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा रखा है।

बता दें तन्मय ने 66 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 46.33 की औसत से 5004 रन बनाए हैं। इसके अलावा लिस्ट ए में उन्होंने 60 मैच खेले हैं जिसमें तन्मय ने 46.36 की औसत से 2550 रन बनाए हैं। वहीं टी20 की बात की जाए तो उसमें उन्होंने 72 मैच में 29.49 की औसत से 1976 रन बनए हैं।

यह भी पढ़ें: 6,4,4,4,4,4,4,4….. स्टीव स्मिथ का बल्ले से कोहराम, 399 बॉल का सामना कर खेल डाली सबसे बड़ी पारी