Australia

Australia: क्रिकेट की दुनिया में भारतीय, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाड़ियों का काफी खतरनाक माना जाता है। जब इन देशों के खिलाड़ियों का दिन होता है, तो ये खिलाड़ी किसी भी टीम को तहस-नहस कर सकते हैं। खासतौर से ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत के खिलाड़ियों के नाम सैकड़ों ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जो अटूट हैं। इनमें से अगर कोई रिकॉर्ड टूटता भी है, तो इन्हीं देशों के खिलाड़ी ही तोड़ते हैं।

जब Australia के Matthew Hyden ने जड़ दिए थे रिकॉर्ड 380 रन

Matthew Hayden
Matthew Hayden

2003 में ऑस्ट्रेलिया और जिम्बॉब्वे के बीच खेले गए पर्थ टेस्ट मैच को क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा, खासतौर पर मैथ्यू हेडन की रिकॉर्ड-तोड़ पारी के लिए। हेडन ने उस मैच में शानदार 380 रनों की पारी खेली थी। इस पारी ने  उन्हें तत्कालीन टेस्ट क्रिकेट में की एक पारी में सर्वाधिक स्कोर करने वाला खिलाड़ी बना दिया था। हालांकि, बाद में ब्रायन लारा यह रिकॉर्ड तोड़ दिया गया था और लारा ने 400 रन बनाए थे।

Advertisment
Advertisment

टेस्ट मैच में वनडे स्टाइल बल्लेबाजी

Australia vs Zimbabwe, 1st Test at Perth, , Oct 09 2003 - Scorecard, Credit: ESPN
Australia vs Zimbabwe, 1st Test at Perth, , Oct 09 2003 – Scorecard, Credit: ESPN

हेडन की पारी की खास बात यह थी कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी वनडे की शैली में बल्लेबाजी की। 380 रनों की इस पारी में उनकी स्ट्राइक रेट 86.96 की रही, जो कि टेस्ट मैचों में बहुत मुश्किल होता है। हेडन ने इस पारी में 38 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के लगाए। हेडन उस समय अपने शानदार फॉर्म का फायदा उठाते हुए मैदान के चारों तरफ रन बनाए थे। उनकी यह आक्रामक बल्लेबाजी उनके स्वभाव को दर्शाती है। हेडन हमेशा बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते थे।

ऑस्ट्रेलिया की जीत

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बल्लेबाजी में भी और गेंदबाजी में भी अपना दबदबा कायम रखा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 735 रन बनाए थे। मैथ्यू हेडन की 380 रनों की शानदार पारी के अलावा, एडम गिलक्रिस्ट ने भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। गिलक्रिस्ट ने महज 94 गेंदों में 113 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें टी20 जैसी तेजी नजर आई। गिलक्रिस्ट की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को 735 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद जिम्बॉब्वे की टीम ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई और पहली पारी में 239 रन और दूसरी पारी में 321 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच पारी और 175 रनों से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का चयन! रहाणे – पुजारा – भुवनेश्वर का फेयरवेल मैच, तो रिंकू सिंह का डेब्यू