Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News), क्रिकेट (Cricket)

38 चौके-4 छक्के, जबरदस्ती संन्यास दिलाने के बाद खूब गरजा रोहित शर्मा का बल्ला, टेस्ट को बनाया टी20, रणजी में ठोका तूफानी तिहरा शतक

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की ट्रॉफी जीतने के बाद टी20आई से संन्यास का ऐलान कर दिया था। रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया था।

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट (Retirement) के लेकर कई खबरें ऐसी आ रही हैं कि उन्होंने अपनी मर्जी से संन्यास की घोषणा नहीं करके किसी दबाव में ऐसा किया है। खबरें ऐसे भी हैं कि कोहली, जडेजा ने भी दबाव में संन्यास की घोषणा की है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया के अगले हेड कोच गौतम गंभीर टी20आई की टीम में सीनियर खिलाड़ियों नहीं चाहते हैं।

गुस्से में Rohit Sharma ने जड़ा तूफानी तिहरा शतक!

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी के एक मैच में मुंबई की ओर खेलते गुजरात के खिलाफ शानदार तिहरा शतक जड़ा दिया है। रोहित शर्मा ने अपनी इस 309 रनों की पारी की दौरान 322 गेंदों का सामना करते हुए 38 चौके और चार छक्के जड़ हैं।

रोहित शर्मा ने यह पारी 15 दिसंबर 2009 में ग्रुप ए के मैच में गुजरात के खिलाफ जड़ा था। रोहित शर्मा ने यह तिहरा शतक पांचवें नंबर पर उतर जड़ा था। इस टीम में अंजिक्य रहाणे और इस समय चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी रोहित शर्मा के साथ खेल रहे थे।

Gautam Gambhir की वजह से लिया रिटायरमेंट!

रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप के बाद एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने संन्यास लेने के फैसले के बारे में पहले से नहीं सोचा था लेकिन परिस्थिति ऐसी बनी है मैं संन्यास ले रहा हूं। माना जा रहा है कि गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनने वाले हैं और वें टी20आई में टीम इंडिया को एक नये रूप में देखना चाहते हैं और युवा खिलाड़ियों मौका देना चाहते हैं। ऐसे में वें नहीं चाहते थे रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा सीनियर खिलाड़ी टी20आई टीम का हिस्सा बनें रहें।

इस खिलाड़ी को बनाया जाएगा कप्तान

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टी20आई में टीम इंडिया के कप्तान की भूमिका हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है। हार्दिक पांड्या बीसीसीआई सचिव जय शाह की पहली पसंद भी हैं। वहीं, गंभीर को भी पांड्या से कोई दिक्कत नहीं है ऐसे में हार्दिक पांड्या का कप्तान लगभग तय माना जा रहा है। बस इसकी औपचारिक घोषणा भर बाकी है जो जिम्बॉब्वे दौरे से वापस लौटने के बाद हो सकता है।

यह भी पढ़ें: आखिरकार जय शाह ने बता ही दिया उस खिलाड़ी का नाम, जो बनेगा टीम इंडिया का अगला कप्तान, हार्दिक नहीं पहली पसंद

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!