Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

38 चौके-614 मिनट बैटिंग, 21 साल की उम्र में पाकिस्तान पर टूट पड़ा ये खूंखार बल्लेबाज, 365 रन ठोक रचा इतिहास

38 fours-614 minutes of batting, at the age of 21, this fierce batsman attacked Pakistan, created history by scoring 365 runs

Pakistan Team: अक्सर ऐसा देखा गया है कि छोटे उम्र के लोगों को ज्यादा अहमियत नहीं दी जाती है। उन्हें अक्सर लोग काफी कम आंकते हैं। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने महज 21 साल की उम्र में 365 रन बनाकर दुनिया में अपना नाम बना लिया और पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के सभी दिग्गजों को हैरान परेशान कर दिया।

इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने किया कमाल

Garry Sobers

दरअसल, जिस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ 365 रन की ऐतिहासिक पारी खेलने का कारनामा किया वह कोई और नहीं बल्कि गैरी सोबर्स (Garry Sobers) हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ियों में से एक गैरी सोबर्स ने पाकिस्तान टीम के खिलाफ साल 1958 में हुए तीसरे टेस्ट मैच में एक दमदार तिहरा शतक जड़ा था।

इस दौरान वह 616 मिनट मैदान पर टिके रहे थे और उनके बल्ले से 38 चौक निकले थे। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने एक पारी और 174 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया था।

कुछ ऐसा रहा था दोनों टीमों का प्रदर्शन

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (Pakistan vs West Indies) के बीच हुए मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑल आउट होकर 328 रन बनाए थे। इस दौरान इम्तियाज अहमद ने 122 रन की पारी खेली थी। बात करें वेस्टइंडीज की ओर से तो एरिक एटकिंसन ने सबसे ज्यादा पांच बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया था।

इसके बाद वेस्टइंडीज टीम ने गैरी सोबर्स और कॉनराड हंट (260) की दमदार पारी की बदौलत 790/3 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। पाकिस्तान की ओर से फसल मोहम्मद दो विकेट लेने में कामयाब रहे। अपने दूसरे पारी में भी पाकिस्तान की टीम कुछ खास नहीं कर सकी और सिर्फ 288 रन पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान भी एरिक एटकिंसन ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए। वहीं पाकिस्तान की ओर से वजीर मोहम्मद ने 106 रन बनाए। इसके चलते वेस्टइंडीज की टीम ने एक पारी और 174 रनों से मुकाबला जीत लिया।

यह भी पढ़ें:  भारत लौटते ही संन्यास लेगा ये भारतीय खिलाड़ी, इंग्लैंड में कटा दी नाक

गैरी सोबर्स ने रचा था इतिहास

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने के साथ ही गैरी सोबर्स ने इतिहास रच दिया था। उनका इतिहास आज भी है। वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले सबसे यंग खिलाड़ी हैं। उन्होंने यह कारनामा 21 साल की उम्र में किया था और यह तो बस शुरुआत थी। उन्होंने इसके बाद जो किया क्रिकेट की दुनिया में उन्होंने अपना नाम अमर कर लिया।

कुछ ऐसा है गैरी सोबर्स का क्रिकेट करियर

गैरी सोबर्स ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए 1954 से 1974 तक खेला था। इस दौरान उन्होंने 93 टेस्ट की 160 पारियों में 8032 रन बनाए थे। उन्होंने 57 से ऊपर की औसत से रन बनाया था। उनके बल्ले से 365* के बेस्ट स्कोर के साथ 26 शतक और 30 अर्धशतक निकले थे। उन्होंने इस बीच टेस्ट में 235 विकेट भी चटकाए थे। वहीं ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 28314 रन बनाने के अलावा 1043 विकेट भी चटकाए थे।

यह भी पढ़ें:  4 आउट ऑफ़ फॉर्म खिलाड़ियों को जगह, तो हार्दिक-गिल-अय्यर बाहर, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!