38 year old player will make fans cry on Diwali, will retire as soon as New Zealand test ends

टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया के दिग्गज खिलाडी न्यूजीलैंड सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका आखिरी मैच 1 से 5 नवंबर के बीच खेला जायेगा। इसी मैच के बाद ये भारतीय खिलाडी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते है। ये मैच दिवाली के दिन शुरू होगा और वो इसी मैच के बाद वो संन्यास ले सकते है।

रविचंद्रन अश्विन ले सकते है संन्यास

दिवाली के दिन फैंस को रुला जाएगा टीम इंडिया के 38 साल का बूढ़ा खिलाड़ी, न्यूजीलैंड टेस्ट खत्म होते ही लेगा संन्यास 1

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें, वो दिग्गज खिलाडी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के महान ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन आश्विन है। अपनी उम्र और फॉर्म को देखते हुए वो टेस्ट किकेट से संन्यास का फैसला ले सकते है।

टीम इंडिया को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है, जिसमें उनका प्लेइंग 11 में खेलना मुश्किल है जिसकी वजह से वो ये फैसला ले सकते है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम रविंद्र जडेजा को खिलाना पसंद करती है जिसकी वजह से उनको प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाती है।

रविचंद्रन आश्विन ने अपने दम पर टीम इंडिया को बहुत से टेस्ट मैच जिताए है। वो न सिर्फ बतौर गेंदबाज भारतीय टीम के लिए मैच में योगदान देते है बल्कि बल्लेबाजी से भी उन्होंने टीम इंडिया को कई मैचों में संकट से उभारा है। आश्विन टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ सालों में संकटमोचक बनकर साबित हुए है। उन्होंने टेस्ट में इंडिया को बहुत सी मुश्किल समय से निकालने में मदद की है।

ऐसा रहा है अश्विन का करियर

अगर आश्विन के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 103 टेस्ट मैचों की 144 परियों में 26.53 की औसत से 3423 रन बनाये है। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 124 रन है। यहीं नहीं आश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में नीचे बल्लेबाजी करते हुए 6 शतक भी लगाए है।

Advertisment
Advertisment

इसके साथ उन्होंने 14 अर्धशतक भी लगाए है। वहीँ अगर उनकी गेंदवबाजी की बात की जाये तो उन्होंने 103 टेस्ट मैचों की 194 परियों में 23.75 की एवरेज और 50.45 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 528 विकेट चटकाए है। जिसमें उन्होंने एक पारी में 37 बार 5 विकेट जबकि 8 बार एक मैच में 10 विकेट से ज्यादा लिए है।

Also Read: ऋषभ पंत हुए चोटिल, न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर, इस तूफानी विकेटकीपर को बुलावा