Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6…. 39 चौके 9 छक्के, हेनरिक क्लासेन मचाया कोहराम, खेल डाली 292 रन की ऐतिहासिक पारी

Heinrich Klaasen

Heinrich Klaasen: वर्तमान में टी20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज की बात होगी तो साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) का नाम सबसे ऊपर आएगा। इस खिलाड़ी के पास विपक्षी गेंदबाजों के भीतर खौफ पैदा करने की ताकत है, जो उन्होंने अन्य बैटर से अलग बनाता है।

हालांकि वह केवल टी20 क्रिकेट ही नहीं बल्कि क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट में के भी बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने एक बार 292 रनों की पारी खेलकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी। आइए इस आर्टिकल में हम उसी एतिहासिक इनिंग के बारे में चर्चा करने वाले हैं।

जब Heinrich Klaasen ने ठोके 292 रन

Heinrich Klaasen

दरअसल ये वाकया 17 नवंबर, 2022 का है। साउथ अफ्रीका में चार दिवसीय फ्रेंचाइजी सीरीज खेली जा रही थी। टाइटंस और नाइट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच की अगर बात करें तो नाइट्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई टाइटंस की टीम ने अपना पहला विकेट केवल 21 रनों के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था।

हालांकि इसके बाद डीन एल्गर ने 137 रन ठोक दिए। वहीं पांचवे नंबर पर क्रीज पर उतरे हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने बल्ले से कोहराम मचा दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 240 गेंदों का सामना करके 39 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 292 रन ठोक दिए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 121.67 का रहा था।

कुछ ऐसा रहा इस मुकाबले का हाल

हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) की इस पारी की बदौलत टाइटंस की टीम ने पहली पारी में 648 रनों का भारी-भरकम स्कोर खड़ा किया। जवाब में नाइट्स की टीम पहली पारी में 243 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उनकी ओर से जिहान क्लोएटे ने सबसे अधिक 50 रन ठोके। उन्हें फॉलोऑन के लिए उतरना पड़ा। दूसरी पारी में भी यह टीम कुछ खास नहीं कर सकी। टाइटंस के गेंदबाजों के सामने यह टीम 263 रन बनाकर सिमट गई। टाइटंस ने इस मुकाबले को एक पारी और 142 रनों से अपने नाम कर लिया।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए चुने गए 2 अलग-अलग उपकप्तान, गंभीर ने इन दोनों खिलाड़ियों को सौंपी जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!