Double Hundred In T20: टी20 क्रिकेट को शुरू हुए 20 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। जब इस फॉर्मेट की शुरुआत हुई थी, तब शायद ही किसी को अंदाजा रहा होगा कि एक दिन यह दुनिया भर में लोकप्रिय हो जाएगा। इस फॉर्मेट की लोकप्रियता के पीछे सबसे बड़ा कारण बल्लेबाजों की तूफानी बल्लेबाजी है, जो शुरुआत से ही धुआंधार अंदाज में रन बनाते हैं और गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हैं।
अभी तक इस फॉर्मेट में अगर सबसे बड़ी पारी की बात करें तो वो क्रिस गेल ने खेली है। गेल ने आईपीएल 2013 में 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जो टी20 क्रिकेट में आज भी सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। हालांकि, अब कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं, जो T20 में दोहरा शतक लगाने की काबिलियत रखते हैं और ऐसे ही 4 बल्लेबाजों का जिक्र हम इस लेख में करने जा रहे हैं।
ये 4 बल्लेबाज T20 में बना सकते हैं दोहरा शतक

1. अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा को मौजूदा समय में T20 के सबसे खतरनाक ओपनर्स में से एक माना जाता है। अभिषेक ने घरेलू क्रिकेट, आईपीएल और टी20 इंटरनेशनल में भी अपना जलवा दिखाया है। जब वो रनों की बारिश करते हैं तो फिर गेंदबाजों का हाल खराब हो जाता है। अभिषेक अपने करियर में अब तक कई जबरदस्त पारियां खेल चुके हैं।
अभिषेक के नाम टी20 क्रिकेट में 8 शतक दर्ज हैं। हाल ही में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 148 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। अभिषेक जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, अगर उस लय को जारी रखते हुए जिस दिन 20 ओवर खेल गए, उनके बल्ले से दोहरा शतक आना कोई बड़ी बात नहीं होगी।
2. ट्रेविस हेड
इस लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का है। हेड भी T20 क्रिकेट में अपने आप को पूरी तरह साबित कर चुके हैं और उन्हें जबरदस्त ओपनर्स की लिस्ट में शुमार किया जाता है। यह खिलाड़ी भी अपने दिन पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में सक्षम है, इसका नमूना हम कई बार देख चुके हैं।
T20 में हेड के नाम 2 शतक दर्ज हैं और उनका स्ट्राइक रेट 148.92 का है। हेड काफी आक्रामक अंदाज में शुरुआत से ही बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि वो आखिरी तक टिके रहने पर दोहरा शतक जड़ सकते हैं।
3. वैभव सूर्यवंशी
अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से महज एक साल में ही धमाल मचाने वाले 14 वर्षीय भारतीय ओपनर वैभव सूर्यवंशी भी T20 में दोहरा शतक लगाने की काबिलियत रखते हैं। वैभव के नाम आईपीएल में 35 गेंद पर एक भारतीय के रूप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं, हाल ही में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 36 गेंदों पर शतक जड़ दिया था।
वैभव सूर्यवंशी शुरुआत से ही बड़े शॉट खेलने लगते हैं और कुछ ही समय में रनों का अंबार लगा देते हैं। ऐसे में जिस दिन वह क्रीज पर लंबा टिक गए, उनके बल्ले से दोहरा शतक आना कोई बड़ी बात नहीं होगी।
4. फिल साल्ट
इंग्लैंड के फिल साल्ट को भी T20 के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। यह खिलाड़ी भी ओपनर के तौर पर खेलता है और शुरुआत से ही धुआंधार बल्लेबाजी के लिए मशहूर है। साल्ट ने टी20 क्रिकेट में अब तक कई जबरदस्त पारियां खेली हैं और उनके नाम इस फॉर्मेट में 4 शतक भी दर्ज हैं। उनका करियर स्ट्राइक रेट 155.48 का है, जो दिखाता है कि उन्हें तेजी से रन बनाना पसंद है। यही कारण है कि उन्हें भी टी20 में दोहरा शतक बनाने का दावेदार कहा जा सकता है।
FAQs
T20 क्रिकेट में अब तक कितने बल्लेबाज दोहरा शतक लगा चुके हैं?
T20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड किसके नाम दर्ज है?
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप के बाद सूर्यकुमार यादव की जगह टी20 कप्तान बना सकती है BCCI