Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

4 बड़े और ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जो विराट कोहली ने 135 रन की शानदार पारी के दौरान बना डाले

4 बड़े और ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जो Virat Kohli ने 135 रन की शानदार पारी के दौरान बना डाले

4 Big Record By Virat Kohli During 135 Runs Innings: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेला गया तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया के लिए शानदार साबित हुआ, वहीं फैंस को दोहरी ख़ुशी नसीब हुई। एकतरफ भारत ने 17 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया, दूसरी तरफ विराट कोहली की मास्टरक्लास भी देखने को मिली और उन्होंने अपने वनडे करियर का 52वां शतक जड़ दिया।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 135 रनों की पारी खेली। इस दौरान कोहली ने 11 चौके और 7 छक्के भी लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 112.50 का रहा। अपनी पारी के दौरान कोहली ने कई रिकॉर्ड बनाए, जिसमें से 4 बड़े रिकॉर्ड का जिक्र हम इस लेख में करने जा रहे हैं।

रांची वनडे में Virat Kohli ने अपनी 135 रनों की पारी के दौरान बनाए ये 4 बड़े और ऐतिहासिक रिकॉर्ड

4 बड़े और ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जो Virat Kohli ने 135 रन की शानदार पारी के दौरान बना डाले

1. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक

रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने जैसे ही तीन डिजिट का स्कोर हासिल किया, वैसे ही वो प्रोटियाज टीम के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाजों को पछाड़ दिया। कोहली के नाम अफ्रीका टीम के खिलाफ 6 वनडे शतक हो गए हैं, जबकि सचिन और वॉर्नर के नाम 5-5 शतक हैं। इस तरह विराट अब टॉप पर पहुंच गए हैं।

2. घरेलू सरजमीं पर भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा 50 + स्कोर

विराट कोहली (Virat Kohli) अब टीम इंडिया के लिए भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में भी टॉप पर पहुंच गए हैं। कोहली ने यहां भी दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है। कोहली के नाम अब घर पर 125 वनडे की 122 Paariyon में 59 फिफ्टी प्लस के स्कोर हो गए हैं। वहीं, सचिन के नाम 164 मैचों की 160 पारियों में फिफ्टी प्लस के 58 स्कोर दर्ज थे। इस तरह कोहली ने यहां भी अपना दबदबा साबित कर दिया।

3. भारत में किसी वेन्यू पर सबसे कम पारियों में 3 वनडे शतक

रांची का मैदान विराट कोहली (Virat Kohli) को काफी रास आता है और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाकर यह बात फिर से साबित कर दी। कोहली अब किसी भारतीय वेन्यू पर सबसे कम पारियों में 3 वनडे शतक लगाने के मामले में टॉप पर आ गए हैं। कोहली ने रांची में सिर्फ 5 पारियों में 3 शतक जड़े हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने वडोदरा में 7 वनडे पारियों में 3 शतक लगाए थे, जबकि खुद कोहली विशाखापट्ट्नम में 3 शतक लगा चुके हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने 7 पारियां ली हैं।

4. इंटरनेशनल क्रिकेट में घर पर खेले गए मुकाबले में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

विराट कोहली (Virat Kohli) को रांची में उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। इस अवॉर्ड को अपने नाम करते ही कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में घर पर खेले गए मुकाबलों में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने का बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। कोहली ने 32 बार यह कारनामा किया है। वहीं, इस मामले में अभी तक टॉप पर दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस मौजूद थे, जो 31 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने थे लेकिन अब वो दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

FAQs

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक किसके नाम हैं?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा 6 शतक विराट कोहली के नाम हैं।
रांची का मैदान विराट कोहली के लिए खास क्यों माना जाता है?
रांची का मैदान विराट कोहली के लिए इस वजह से खास माना जाता है, क्योंकि उन्होंने यहां सिर्फ 5 पारियों में ही 3 ODI शतक मार दिए हैं, जो भारत के किसी भी वेन्यू पर सबसे तेज़ 3 शतक का रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6…..अभिषेक शर्मा ने मचाया कोहराम, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 32 बॉल पर ठोका शतक, जड़े कुल 148 रन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!