Posted inक्रिकेट न्यूज़

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ CSK की प्लेइंग इलेवन में 4 बड़े बदलाव, हुड्डा-त्रिपाठी-कुरेन की छुट्टी

4 big changes in CSK's playing XI against Rajasthan Royals, Hooda-Tripathi-Curan dropped

CSK: आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और पहले हप्ते में ही कई बड़े उलटफेर भी देखने को मिले है. आईपीएल की सबसे सफल टीम में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनको उनके घर में 17 सालों के बाद हराया है. इस हार के बाद सीएसके की कलई खुलनी शुरू हो गयी है.

वहीँ अब उनका अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है. चेन्नई और राजस्थान के बीच मुकाबला 30 मार्च को गुवाहाटी में खेला जायेगा. तो चलिए जानते हैं कि इस मैच में कमबैक करने के लिए चेन्नई की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.

CSK की टीम में विजय शंकर को मिल सकता है मौका

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ CSK की प्लेइंग इलेवन में 4 बड़े बदलाव, हुड्डा-त्रिपाठी-कुरेन की छुट्टी 1

चेन्नई ने अपने शुरुआती दो मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र की जोड़ी को तोड़कर राहुल त्रिपाठी को मौका दिया गया था. लेकिन राहुल दोनों मैचों में जल्दी आउट हो गए. उनका जल्दी आउट होना समस्या का विषय नहीं है बल्कि उनका पेस में बीट होकर आउट होना इस बात को दर्शाता है कि वो बिलकुल भी लय में नहीं है इसलिए उनकी जगह पर अब डेवोन कॉन्वे को टीम में मौका दिया जा सकता है.

कॉन्वे की हो सकती है वापसी

वहीँ चेनई की टीम को मध्यक्रम ने भी काफी निराश किया था और उसमें दीपक हुड्डा भी आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे है इसलिए उनकी जगह पर विजय शंकर को टीम में मौका दिया जा सकता है. विजय शंकर का ये डोमेस्टिक सीजन ठीक गया था इसलिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में खिलाया जा सकता है. विजय शंकर स्पिन गेंदबाजों और पेस गेंदबाजों को अच्छे से खेल लेते है जिसके कारण उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है.

सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन-

डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, शेख रशीद, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, मथीषा पथिराना।

इम्पैक्ट प्लयेर- नूर अहमद

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में चेन्नई की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस मैच के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. 

Also Read: 6,6,6,4,4,4,4,4….. न्यूजीलैंड की टीम से खेला ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, फिर बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंद पर ठोक डाली रिकॉर्डतोड़ फिफ्टी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!