IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) ने अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में राजस्थान को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था और अब ये अपने अभियान का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देगी।
राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) के सभी समर्थक इस मैच का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान की मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 से 4 खिलाड़ियों को बाहर कर नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
Rajsthan Royals कर सकती है 4 खिलाड़ियों को बाहर

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) अपना दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 26 मार्च के दिन गुवाहाटी के मैदान में खेलते हुए दिखाई देगी। इस मुकाबले के बारे में यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा पहले मैच की प्लेइंग 11 में शामिल 4 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे मैच में नीतीश राणा, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे और फजल हक फ़ारुखी को मौका नहीं दिया जाएगा। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बेहद ही खराब रहा है और इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा Rajsthan Royals को मौका
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के दरमियान 26 मार्च के दिन खेला जाएगा। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इस मुकाबले की प्लेइंग 11 में वैभव सूर्यवंशी को मौका दिया जा सकता है और इनके साथ ही वानिंदु हसरंगा को मौका दिया जा सकता है। इनके अलावा मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज क्वेन मफाका को मौका दिया जा सकता है और आकाश माधवाल को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा।
कोलकाता के खिलाफ मुकाबले के लिए Rajsthan Royals की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शेमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, आकाश माधवाल, संदीप शर्मा, क्वेन मफाका।
*इम्पैक्ट प्लेयर के तौर मैनेजमेंट के द्वारा संजू सैमसन को क्वेन मफाका की जगह भेजा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – गिल, बटलर, साई सुदर्शन, फ्लिप्स…. पंजाब के खिलाफ मुकाबले के लिए गुजरात की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल