Team India: तमाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए साल 2025 एक ऐसा साल है, जोकि लगातार उतार चढ़ाव से भरा पड़ा है। हाल ही में टीम इंडिया (Team India) ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया है, जिस वजह से सभी काफी ज्यादा खुश हैं। लेकिन इसी बीच 4 दिन में 4 खिलाड़ियों की मौत से सभी को झकझोर कर रख दिया है, क्योंकि जिन खिलाड़ियों की मौत हुई है उनमें से कई दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं। तो आइए उन सभी क्रिकेटर्स के बारे में जानते हैं, जिनका देहांत रीसेंट टाइम में हुआ है।
इन 4 खिलाड़ियों को हुआ निधन
सय्यद आबिद अली (Syed Abid Ali)
रिसेंट टाइम में दुनिया छोड़ने वाले खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम पूर्व भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज सय्यद आबिद अली का है। प्रोफेसनल क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले सय्यद आबिद अली का निधन 12 मार्च, 2025 को हुआ है। उनके निधन से सभी दुःखी हैं। चूंकि वह भारत के उन महान खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्होंने भारत को विदेशों में भी जीत दर्ज करने में मदद की थी।
पद्माकर शिवालकर (Padmakar Shivalkar)
हाल-फिलहाल में जिन क्रिकेटर्स का निधन हुआ है उनमें दूसरा नाम भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर पद्माकर शिवालकर का है। पद्माकर शिवालकर का निधन 3 मार्च को 83 साल की आयु में हुआ है। उनके निधन से सभी खिलाड़ी और फैंस काफी दुःखी हैं। चूंकि वह भारत के उन महान स्पिनर्स में गिने जाते हैं, जिन्होंने अपनी स्पिन होती गेंदों से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को काफी नाच नचाया है।
जुनैद जफ़र खान (Junaid Zafar Khan)
सय्यद आबिद अली और पद्माकर शिवालकर जैसे दिग्गजों को खोने के बाद दुनिया ने जिस क्रिकेटर को खोया है उनका नाम जुनैद जफ़र खान है। हालांकि यह भारतीय नहीं हैं। बल्कि इनका सम्बन्ध पाकिस्तान से है। दरअसल, जुनैद जफ़र खान पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी है, जोकि साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए थे और वहीं पर उनका निधन हुआ है। जुनैद का निधन बीच मैच भीषण गर्मी के कारण हुआ है। जानकारी के अनुसार वह एडिलेड में एक मैच खेल रहे थे और इसी दौरान अधिक गर्मी की वजह से मैदान पर गिर कर उनकी मौत हो गई।
अखिल पी. श्रीनिवासन (Akhil P. Srinivasan)
जुनैद जफ़र खान को भीषण गर्मी की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी। जबकि केरल के एक युवा क्रिकेटर अखिल पी. श्रीनिवासन की मौत बिजली गिरने की वजह से हो गई है। जी हां, हाल ही में 28 साल के एक युवा क्रिकेटर अखिल पी. श्रीनिवासन की मौत आकाशीय बिजली गिरने की वजह से हुई है। जानकारी के अनुसार अखिल पी. श्रीनिवासन मैच खेल रहे थे। तभी अचानक उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। मगर तब तक वह दुनिया छोड़ चुके थे।