4 great Indian players may play their last innings in Australia, may rarely wear white jersey again

India vs Australia Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मैच में उसे बेहद ही शानदार जीत हासिल हुई थी। जबकि दूसरे मैच में उसे मुंह की खानी पड़ी है। इस हार से सभी फैंस काफी दुःखी हैं। तो अगर आप भी दुःखी हैं, तो हम आपका दुःख थोड़ा सा और बढ़ाने जा रहे हैं।

चूंकि हम जो खबर बताने जा रहे हैं उसके अनुसार भारत के 4 स्टार खिलाड़ियों के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज उनकी आखिरी सीरीज होने वाली है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह 4 खिलाड़ी कौन हैं, जो ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद शायद कभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलते दिखाई नहीं देंगे।

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज इन खिलाड़ियों के लिए हो सकता है आखिरी

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज जिन खिलाड़ियों के लिए उनकी आखिरी सीरीज हो सकती है उनमें मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन और रविंद्र जड़ेजा हैं। दरअसल, यह चारों खिलाड़ी 36 पार कर चुके हैं, जिस वजह से अब यह ज्यादा समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे। इसके साथ ही इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी ठीक ठाक नहीं रहा है। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद इन्हें ड्राप किया जा सकता है।

बढ़ती उम्र और खराब प्रदर्शन की वजह से हो सकते हैं ड्राप

indian test team

मालूम हो कि रोहित की उम्र इस समय 37 साल है। जबकि विराट और जडेजा 36 के हैं। वहीं अश्विन की उम्र 38 साल है। ऐसे में यह चारों खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले साइकिल में लिए फिट नहीं रह सकेंगे, जिसके चलते इन्हें ड्राप किया जा सकता है। मालूम हो कि डब्ल्यूटीसी का अगला फाइनल 2027 में खेला जाएगा। ऐसे में बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में ही इन चारों खिलाड़ियों को फेयरवेल दे सकती है।

सिडनी में होगा अंतिम मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि उस मैच में किन-किन खिलाड़ियों को आखिरी बार मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें: क्या मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा के बीच चल रहे हैं मतभेद? आखिर फिट होने के बावजूद हिटमैन क्यों नहीं दे रहे हैं मौका