(Champions Trophy): टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का फाइनल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेल रही होगी. ये चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का 5वां फाइनल है. यहीं नहीं न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ये दूसरा फाइनल खेल रही होगी और उनका लक्ष्य पिछले फाइनल में मिली हार का बदला लेने का होगा.
न्यूज़ीलैंड ने पिछली बार क्रिस कैर्न्स के शतक के चलते भारतीय टीम को हराया था. हालाँकि इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कई भारतीय खिलाड़ी अब 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलते हुए नहीं दिख सकते है. क्योंकि वनडे विश्व कप को अभी दो साल से ज्यादा का समय बाकी है.
Champions Trophy के बाद संन्यास ले सकते हैं ये भारतीय खिलाड़ी
रोहित शर्मा- टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते है. हाल ही में फाइनल मैच के पहले मीडिया ख़बरें आयी हैं कि रोहित शर्मा इस मुकाबले के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते है. उनकी उम्र और फिटनेस को देखते हुए उनका 2027 वर्ल्ड कप तक खेलना मुश्किल है इसलिए वो ये कदम उठा सकते है.
मोहम्मद शमी- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चैंपियंस ट्रॉफी के आबाद संन्यास ले सकते है. शमी भी पिछले वर्ल्ड कप के बाद से लगातार चोटिल चल रहे है और वो अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में भी पूरी तरह से फिट नहीं दिख रहे है इसलिए अब वो ख़राब फिटनेस के चलते संन्यास ले सकते है.
अजिंक्या रहाणे- टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान अजिंक्या रहाणे भी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते है. अजिंक्या को पिछले कुछ समय से टीम में जगह नहीं मिली है और उनकी उम्र को देखते हुए भारतीय सेलेक्टर्स अब उनको मौका नहीं देंगे इसलिए वो अब संन्यास ले सकते है.
चेतेश्वर पुजारा- टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी रहे चेतेश्वर पुजारा भी इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते है. पुजारा भी लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे है और उनकी भी टीम में वापसी की उम्मीद नहीं है इसलिए इसको देखते हुए पुजारा भी अब अलविदा कह सकते है.