4 Indian players including Rituraj-KS Bharat out of BCCI Central Contract! Amazing promotion of Varun Chakraborty-Harshit Rana

BCCI Central Contract 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई हर साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करती है। इंडियन क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर बहुत जल्द ही यह लिस्ट जारी करने वाली है। हालांकि इस बार की लिस्ट में कई खिलाड़ियों का नाम गायब हो सकता है। वहीं कई खिलाड़ियों का नाम शामिल हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

बीसीसीआई जल्द जारी कर सकती है नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट

bcci central contract 2025

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा अक्सर हर साल फरवरी-मार्च के समय पर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की जाती है। बीते साल भी फरवरी के महीने में यह लिस्ट जारी की गई थी। अब एक बार फिर इसकी लिस्ट जारी की जा सकती है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट नई लिस्ट से कई खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं।

यह खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

बीसीसीआई के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से जो खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं उनमें ऋतुराज गायकवाड़, केएस भरत, आर अश्विन और मुकेश कुमार का नाम शामिल है। मालूम हो कि आर अश्विन संन्यास ले चुके हैं। वही यह तीनों खिलाड़ी बीते कुछ समय से टीम इंडिया के लिए खेलते दिखाई नहीं दिए हैं। इस वजह से इन सभी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया जा सकता है।

इन खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री

बीसीसीआई के नए सेंट्रल कॉन्टैक्ट लिस्ट में जिन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है उनमें हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, नीतीश कुमार रेड्डी का नाम शामिल है और अगर बीसीसीआई चाहे तो वह कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी बाहर कर सकती है। साथ ही कई अन्य को शामिल भी कर सकती है। लेकिन इतना जरूर तय है कि कई खिलाड़ियों के ग्रेड में बदलाव किया जाएगा।

जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा टी20 अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। इस वजह से अब उन्हें ग्रेड ए प्लस से हटकर ग्रेड ए में शिफ्ट किया जा सकता है।

बीसीसीआई के मौजूदा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के खिलाड़ी

ग्रेड ए+ (4 एथलीट)

रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जड़ेजा।

ग्रेड ए (6 एथलीट)

आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या।

ग्रेड बी (5 एथलीट)

सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल।

ग्रेड सी (15 एथलीट)

रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार।

यह भी पढ़ें: दबदबा हो तो BCCI जैसा, टीम इंडिया के कहने पर ICC ने सेमीफाइनलिस्ट अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया को सुनाई ये बड़ी सजा