Perth Test

Perth Test: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। इस सीरीज के पहले मुकाबले (Perth Test) की पहली पारी में भारत की बल्लेबाजी बिलकुल नाकाम रही। भारत इस पारी में महज 150 रन बनाकर आउट हो गई थी।

हालांकि टीम के गेंदाबाजों ने भले ही बाद में अपनी गेंदबाजी से मुकाबले को अपने पक्ष में लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जल्दी ही आउट कर दिया और टीम मह 104 पर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों को मौका दिया गया लेकिन वह उस मौके का फायदा नहीं उठा सके और कुछ प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिस कारण उन्हें अगले टेस्ट में आराम दिया जा सकता हैं।

Advertisment
Advertisment

इन चार खिलाड़ियों को एडिलेड टेस्ट से कर सकते हैं बाहर

भारतीय टीम पर्थ टेस्ट (Perth Test) की पहली पारी में बल्लेबाजी कुछ खास नहीं दिखी। इस पारी में टीम के किसी भी बल्लेबाज ने टीम के लिए 50 नहीं बनाए। टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया गाय है। टीम में केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल को उनके खराब प्रदर्शन के लिए एडिलेट टेस्ट से बाहर किया जा सकता है।

ऐसा रहा राहुल-देवदत्त-सुंदर-जुरेल का प्रदर्शन

कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी पर टीम ने केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह लेकिन राहुल इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और महज 26 रन बनाकर आउट हो गए। साथ ही देवदत्त भी शून्य पर आउट हो गए तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बात करें वाशिंगटन सुंदर की तो उन्होंने ना अपने बल्ले और ना ही अपनी गेंदबाजी से कोई भी योगदान दिया है।

ये खिलाड़ी करेंगें रिप्लेस

अगर ये खिलाड़ियों टीम से बाहर जाते हैं तो उनकी जगह टीम में शुभमन गिल, रोहित शर्मा, सरफराज की वापसी का मौका मिल सकता है। टीम में केएल राहुल की जगह रोहित शर्मा, देवदत्त पडिक्कल की जगह शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल की जगह सरफराज खान और वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में आर अश्विन को जगह मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट के साथ ही तय हुई एडिलेड टेस्ट की प्लेइंग इलेवन, रोहित-गिल-शमी की एंट्री, तो ये 3 खिलाड़ी बेवजह निकाले गए बाहर

Advertisment
Advertisment