4 Indian players went to Canada together, made their international debut from there, will now play international cricket from there

खिलाड़ी: क्रिकेट की दुनिया में भारतीय खिलाड़ियों ने कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं। जबकि क्रिकेट में टीम इंडिया सबसे सफल टीम में से एक है। इस लिए भारत का हर के बच्चा क्रिकेट खेलने का सपना देखता है। हालांकि, इसे बहुत कम ही लोग पुरा कर पाते हैं। टीम इंडिया की तरफ से खेलने का सपना आज आईपीएल और घरेलु क्रिकेट में खेल रहे हर एक युवा खिलाड़ी देख रहा है।

लेकिन टीम इंडिया में बहुत ही कम खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल पा रहा है। जिसके चलते कुछ भारतीय खिलाड़ी भारत से खेलने के सपने को मारकर अब दूसरी देशों की टीम की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। आज हम ऐसे ही 4 भारतीय खिलाड़ी की बात करेंगे जो की अब कनाडा टीम की तरफ से क्रिकेट खेल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

इंडिया में नहीं मिला मौका तो चले गए कनाडा!

भारत के एकसाथ 4 खिलाड़ी निकले कनाडा, कर लिया वहीं से इंटरनेशनल डेब्यू, अब वहीं से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट 1

भारतीय टीम दिग्गज खिलाड़ियों से पहले ही भरी पड़ी है। जिसके चलते युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल हो जाता है। जिसके चलते अब भारत के कुछ खिलाड़ी टीम इंडिया में मौका न मिलने के चलते अब विदेश चले जा रहे हैं।

विदेश में छोटी टीमों से इन युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल जा रहा है। बात करें अगर, कनाडा टीम की तो अभी कनाडा क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11 में 4 भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं। जिनका बचपन और क्रिकेट सिखने का दौर यही बिता है।

यह खिलाड़ी खेल रहे हैं कनाडा की तरफ से

बता दें कि, कनाडा टीम वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी क्वालीफाई की थी। जहां उन्होंने पाकिस्तान और भारत जैसी बड़ी टीमों के साथ मुकाबला खेला।

Advertisment
Advertisment

हालांकि, भारत के साथ कनाडा का मुकाबला रद्द हो गया था। कनाडा टीम में अभी 4 भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं। जिसमें दिलप्रीत बाजवा, आदित्य वरदराजन, हर्ष ठाकेर और श्रेयस मोव्वा का नाम शामिल है। यह खिलाड़ी काफी समय से कनाडा के लिए खेल रहे हैं। बता दें कि, यह सभी खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं।

वर्ल्ड कप लीग में खेल रही है कनाडा

बता दें कि, अभी कनाडा टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग टू 2023-27 में खेल रही है। जहां, कनाडा का मुकाबला 13 अगस्त को यूनाइटेड स्टेट्स के साथ है। अबतक इस टूर्नामेंट में कनाडा टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। क्योंकि, कनाडा अबतक 5 मैचों में 4 मैच जीत चुकी है और पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है।

Also Read: द हैंड्रेड में टुक -टुक खेल रहा था ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, कोच ने रिटायर आउट कराके वापस बुलाया, लगाई डांट