IND vs WI Delhi Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा व आखिरी टेस्ट 10 अक्टूबर से शुरू होना है। यह टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। जहां टीम इंडिया दिल्ली टेस्ट को जीतकर 2-0 से सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करना चाहेगी।
वहीं डब्ल्यूटीसी में अहम अंक भी हासिल करना चाहेगी। दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज का प्रयास डब्ल्यूटीसी चक्र में पॉइंट्स का खाता खोलने के साथ-साथ सीरीज बचाने का भी होगा।
अहमदाबाद में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दर्ज की एकतरफा जीत
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में हुई। टेस्ट सीरीज के पहले मैच का अंत सिर्फ ढाई दिन में हो गया और टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली। मुकाबले की बात करें तो भारत ने हर विभाग में वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ने का काम किया। वेस्टइंडीज की पूरी टीम स्किल्स के मामले में पीछे नजर आई।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले 162 के स्कोर पर ढेर किया और फिर अपनी पहली पारी में 448/5 का स्कोर बनाकर 286 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी फिसड्डी साबित हुए और टीम 140 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने एक पारी और 140 रन से मैच अपने नाम कर लिया।
Delhi Test के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड में नहीं है कोई भी बदलाव
भारत और वेस्टइंडीज, दोनों ने ही दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) के लिए अपने स्क्वाड में कोई भी बदलाव नहीं किया है। टीम इंडिया का स्क्वाड पहले ही दोनों मैचों के लिए घोषित किया गया था और कोई खिलाड़ी इंजर्ड भी नहीं हुआ। इसी वजह से बदलाव की आवश्यकता नहीं पड़ी। वहीं, वेस्टइंडीज को पहले मैच से पूर्व कुछ खिलाड़ियों को इंजरी की वजह से खोना पड़ा और उनके रिप्लेसमेंट स्क्वाड में शामिल किए गए। अब उसी अपडेटेड स्क्वाड के साथ वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट भी खेलने को तैयार है।
दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) के लिए भारत का स्क्वाड: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, एन जगदीसन (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह कुलदीप यादव, देवदत्त पडीक्कल, नितीश कुमार रेड्डी
दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड: जॉन कैंपबेल, टी चंद्रपॉल, एलिक एथानाजे, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेस (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खारी पियरे, जोहान लेने, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स, जोमेल वार्रिकन, जेडिया ब्लेड्स, केवलन एंडरसन, टेविन इमलाच
भारत की प्लेइंग 11 में दिल्ली टेस्ट के लिए हो सकते हैं 2 बदलाव
अहमदाबाद में धमाकेदार जीत के बाद वैसे तो बदलाव की कोई जरूरत नही है लेकिन कॉम्बिनेशन और आगे के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए 2 बदलाव की उम्मीद की जा रही है। माना जा रहा है कि दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) में शायद साई सुदर्शन की जगह देवदत्त पडीक्कल को मौका मिल जाए, जो बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं। बता दें कि पडीक्कल ने वेस्टइंडीज सीरीज से टेस्ट टीम में वापसी की है लेकिन अहमदाबाद में नहीं खेले थे।
वहीं, दूसरा बदलाव जसप्रीत बुमराह की वजह से हो सकता है। बुमराह ने एशिया कप 2025 में हिस्सा लिया था और 5 मैच खेले थे। वहीं, फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट भी खेलते नजर आए। ऐसे में उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा की प्लेइंग 11 में एंट्री होने की उम्मीद है।
भारत की दिल्ली टेस्ट के लिए प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडीक्कल, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) के लिए वेस्टइंडीज 4 बदलाव के साथ आ सकती है नजर
वेस्टइंडीज की टीम में भी काफी सारे युवा खिलाड़ी हैं। अहमदाबाद टेस्ट में कुछ को मौका मिला था लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। कैरेबियाई टीम की कोशिश होगी कि वो अपने बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमाकर उन्हें भारतीय परिस्थितियों में खेलने का अनुभव दे। इसी वजह से 4 बदलाव के साथ नजर आ सकती है।
टी चंद्रपॉल की जगह टेविन इमलाच को शामिल किया जा सकता है। वहीं, ब्रेंडन किंग के स्थान पर केवल एंडरसन की एंट्री हो सकती है। जस्टीन ग्रीव्स के स्थान पर जेडिया ब्लेड्स को डेब्यू का मौका मिल सकता है। जबकि जोहान लेने की जगह एंडरसन फिलिप को चुना जा सकता है।
वेस्टइंडीज की दिल्ली टेस्ट के लिए प्लेइंग 11: टेविन इमलाच, जॉन कैंपबेल, एलिक एथानाजे, केवलन एंडरसन, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेस (कप्तान), जेडिया ब्लेड्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडेन सील्स
नोट: दिल्ली टेस्ट के लिए लेखक ने भारत और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11 बताई है। ऐसे में मैच में दोनों टीमों की अंतिम ग्यारह इससे अलग भी नजर आ सकती है।
FAQs
भारत और वेस्टइंडीज के बीच Delhi Test 10 अक्टूबर को कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी बार दिल्ली में कब टेस्ट मुकाबला खेला गया था?
यह भी पढ़ें: Delhi Premier Leage में चमकने वाले ये 4 खिलाड़ी, जल्द कर सकते Team India के लिए डेब्यू