Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टीम इंडिया के साल 2025 के 4 बड़े विवाद, जिनसे हिला पूरा क्रिकेट जगत

Team India के साल 2025 के 4 बड़े विवाद, जिनसे हिला पूरा क्रिकेट जगत

4 major controversies for Team India in 2025: साल 2025 को खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इसी वजह से सभी साल की अच्छी और बुरी यादों को याद करने में लगे हैं। यह साल खेल जगत में भी काफी चर्चा में रहा। वहीं, बात की जाए टीम इंडिया के लिहाज से तो इसे मिलाजुला ही कह सकते हैं।

एकतरफ टीम इंडिया (Team India) ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप का खिताब जीता, वहीं दूसरी तरफ घर पर दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना किया। इसके अलावा कुछ बड़े विवादों का हिस्सा भी भारत रहा, जिनमें से 4 के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

साल 2025 में ये रहे Team India के 4 सबसे बड़े विवाद

Team India के साल 2025 के 4 बड़े विवाद, जिनसे हिला पूरा क्रिकेट जगत

1. चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ एक ही मैदान पर मैच खेलना

इस साल फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ, जिसका मेजबान पाकिस्तान था। हालांकि, टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान जाने पर ऐतराज किया और अपने सारे मैच यूएई में खेलने का फैसला किया और बाद में टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियन भी बनी। हालांकि, सोशल और कई विदेशी देशों के एक्सपर्ट ने इस बार ऐतराज जताया कि दूसरी टीमों को काफी ट्रेवल करना पड़ा और भारत सिर्फ एक ही मैदान पर अपने पूरे मैच खेलकर चैंपियन बन गया।

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) ने टूर्नामेंट के अपने सारे मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले थे, जबकि अन्य टीमों को भारत से खेलने के लिए पाकिस्तान से दुबई आना पड़ता था और फिर अपने दूसरे मैचों के लिए वापस पाकिस्तान जाना पड़ता था। इसी वजह से एक ही वेन्यू पर खेलने को लेकर काफी विवाद देखने को मिला।

2. एशिया कप के दौरान नो हैंडशेक

2025 एशिया कप में 14 सितंबर को भारत (Team India) का सामना ग्रुप मैच में पाकिस्तान से हुआ। इस मुकाबले में टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। हालांकि, तब मामले पर किसी का ध्यान नहीं गया लेकिन जब मैच जीतने के बाद मैदान पर मौजूद भारतीय खिलाड़ी बिना हाथ मिलाए ही ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए तो यह चर्चा का विषय बन गया।

पाकिस्तान के खिलाड़ी कुछ देर तक मैदान पर टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों के आने का इंतजार भी करते रहे लेकिन जब भारतीय प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम के अंदर चले गए तो फिर पाकिस्तानी खिलाड़ी भी मैदान से बाहर आ गए। इसके बाद टीम इंडिया पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों और फैंस ने काफी सवाल उठाए थे और खेल भावना को लेकर भी घेरा था।

3. एशिया कप ट्रॉफी विवाद

एशिया कप के दौरान उस समय सबसे बड़ा विवाद हुआ, जब टूर्नामेंट जीतने के बावजूद टीम इंडिया (Team India) को ट्रॉफी हासिल नहीं हुई। जी हां, 28 सितंबर को भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया था और उसके बाद ट्रॉफी उन्हें मिलनी थी। हालांकि, जब भारत ने मोहसिन नकवी (पीसीबी अध्यक्ष और ACC के चैयरमैन) के हाथों ट्रॉफी लेने से मना कर दिया तो नकवी अपने साथ ट्रॉफी लेकर चले गए और अभी तक भारत को ट्रॉफी नहीं मिली है।

4. दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच का ‘grovel’ कमेंट

हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज हुई। इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से टीम इंडिया (Team India) का सूपड़ा साफ़ किया। हालांकि, दूसरे टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच शुक्री कॉनराड का बयान विवादों में आ गया, जब उन्होंने अपने बयान में ‘grovel’ शब्द का जिक्र किया, जिसका आशय गिड़गिड़ाने से होता है।

दरअसल, गुवाहाटी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी चौथे दिन काफी देर से घोषित की थी, जबकि उसकी बढ़त 500 से ज्यादा हो चुकी थी और टीम इंडिया (Team India) के पास मैच जीतने का रास्ता नहीं बचा था। इस पर जब कॉनराड से रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने ‘grovel’ शब्द का जिक्र किया।

इसी पर कई भारतीय दिग्गज और फैंस खफा हो गए और कॉनराड से माफी की भी मांग की। वहीं, बाद में कॉनराड ने टी20 सीरीज के दौरान सफाई दी कि उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया और उनका इरादा कुछ गलत नहीं था। वो बस भारतीय टीम को अधिक से अधिक समय तक मैदान पर रखना चाहते थे।

FAQs

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत ने अपने सभी मैच किस स्टेडियम पर खेले थे?
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
एशिया कप के दौरान क्या विवाद हुए थे?
नो हैंडशेक और ट्रॉफी

यह भी पढ़ें: Perth Scorchers vs Sydney Sixers, Match Preview: प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, इंजरी अपडेट डिटेल्स

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!