Asia Cup: एशिया कप 2025 (Asia Cup) का आयोजन इसी साल भारत में होना है. एशिया कप के लिए समय भी निर्धारित कर दिया गया है. इस बार एशिया कप का आयोजन सितम्बर के माह में होना है. टीम इंडिया एशिया कप की चैंपियन है और अभी से ही टीम ने अपना ख़िताब बचाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. जिसके लिए टीम का चयन होना भी शुरू हो गया है और 4 महीने पहले ही टीम के संभावित खिलाड़ियों का नाम सामने आ गया है. तो चलिए जानते हैं कि एशिया कप 2025 के लिए टीम में किन खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है.
Asia Cup में हार्दिक पांड्या हो सकते हैं कप्तान
एशिया कप 2025 के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. क्योंकि एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. इसलिए टीम मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या को कप्तान बनना चाहती है क्योंकि सूर्यकुमार यादव को जब से टीम की कप्तानी मिली है तब से ही वो ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है जिसकी वजह से उनकी जगह पर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है. हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन भी अच्छा है और उनके खुद के प्रदर्शन में भी कोई असर नहीं पड़ता है इसलिए उन्हें ये जिम्मेदारी दी जा सकती है.
सूर्यकुमार यादव को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली जीत के बाद उन्हें कप्तान बनाया गया था. रोहित शर्मा ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. जिसके बाद सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया है और अभी तक एक भी सीरीज में टीम को हार का समाना नहीं करना पड़ा है लेकिन उनकी खुद की फॉर्म काफी ख़राब हो गयी है. वो कप्तानी मिलने से पहले टी20 में नंबर एक बल्लेबाज थे पर अब उनका बल्ला बिलकुल खामोश हो गया है.
बतौर कप्तान सूर्या का बल्ला हो जाता है खामोश
सूर्यकुमार यादव का टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान औसत और स्ट्राइक रेट काफी ख़राब है. उन्होंने अभी तक अपनी कप्तानी में 22 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 26.57 की औसत और 163.15 के स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाये है. वहीँ सूर्या का बिना कप्तान रहे प्रदर्शन काफी शानदार था. उन्होंने बिना कप्तान रहे 61 मैचों में 43.40 की औसत और 168.17 के स्ट्राइक रेट से 2040 रन बनाये है. सूर्या के बतौर कप्तान रहते हुए प्रदर्शन को देखते हुए उनसे कप्तानी लेकर हार्दिक को दी जा सकती है. क्योंकि उनके ऊपर कप्तानी का कोई ख़ास असर नहीं पड़ता है और सूर्या को सिर्फ बल्लेबाज के रूप में जगह दी जा सकती है.
गिल के साथ सैमसन कर सकते हैं ओपन
वहीँ टीम में शुभमन गिल की वापसी हो सकती है. गिल वाइट बॉल में टीम इंडिया के उपकप्तान है तो उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह बनना लाजमी सी बात है. हालाँकि उन के साथ संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा में जो भी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे टीम में मौका दिया जा सकता है. संजू ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के बाद आईपीएल में फॉर्म में वापसी की है जबकि अभिषेक की फॉर्म में गिरावट आयी है और अगर उनकी फॉर्म ऐसी ही चलती है तो गिल के साथ सैमसन ओपन करते हुए दिख सकते है.
आईपीएल में की सैमसन ने फॉर्म में वापसी
सैमसन की इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज काफी ख़राब गयी थी और उसमें वो 5 मैचों में केवल 11 की औसत से ही रन बनाने में सफल हुए थे. यहीं नहीं वो इस सीरीज में हर बार शार्ट पिच गेंद पर आउट हो रहे थे जिसके चलते उनको टीम से ड्रॉप करने की खबर आ रही थी लेकिन आईपीएल के प्रदर्शन के चलते वो अपनी जगह बरक़रार रख सकते है. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 5 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 35.60 की औसत और 150.84 के स्ट्राइक रेट से 178 रन बनाये है और वो ऑरेंज कैप की दौड़ में भी चल रहे है.
श्रेयस अय्यर की हो सकती है वापसी
वहीँ टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो सकती है. श्रेयस अय्यर को पिछले साल एक घरेलू मैच न खेलने की वजह से टीम इंडिया की टेस्ट टीम और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने काफी अच्छी वापसी की है. उन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकाले जाने के बाद बतौर कप्तान आईपीएल, मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी, विजय हज़ारे, ईरानी ट्रॉफी जीती थी जबकि रणजी ट्रॉफी में बतौर खिलाड़ी खेले थे उसे भी जिताने में अहम भूमिका निभायी थी.
चैंपियंस ट्रॉफी जीत में निभाई थी अहम भूमिका
जिसके चलते श्रेयस को टीम इंडिया में इंग्लैंड सीरीज से वनडे टीम में जगह मिली थी और उन्होंने वापसी करते हुए 8 मैचों में 53.00 की औसत और 93.59 के स्ट्राइक रेट से 424 रन बनाये थे. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए थे. टीम इंडिया ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है जिसमें श्रेयस अय्यर का योगदान बतौर बल्लेबाज बहुत अधिक है. श्रेयस अय्यर भारत की तरफ से मध्य क्रम में खेलने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे जबकि ओवरऑल वो चैंपियंस ट्रॉफी में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर थे. उन्होंने 5 मैचों में 48.60 की औसत और 79.41 के स्ट्राइक रेट से 243 रन बनाये थे.
IPL 2025 में कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन
यही नहीं अब उन्होंने शार्ट पिच खेल पार काफी काम किया है जिसका फायदा अब देखने को मिल रहा है और वो टी20 क्रिकेट में भी अपने बल्ले से तूफ़ान मचा रहे है. उन्होंने इस आईपीएल में 4 मैचों में 84.00 की औसत और 200 के स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाये है. जबकि बतौर कप्तान वो एक अच्छा विकल्प है.
एशिया कप में भारत की संभावित टी20 टीम-
हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि एशिया कप 2025 में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इसके लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: बांग्लादेश टी20 सीरीज से IPL में फ्लॉप ऋषभ पंत बाहर, ये 2 विकेटकीपर होंगे रवाना