टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) को 2026 में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए जल्द ही बीसीसीआई टीम का ऐलान कर सकती है। इस सीरीज के लिए घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
ये खिलाडी पिछले कई सालों से लगातार रन बना रहे है लेकिन इनको मौका नहीं मिल रहा था लेकिन अब जिन खिलाड़ियों को मौका मिला था वो अच्छा नहीं कर पाए है जिसकी वजह से उनको मौका मिल सकता है।
प्रियांक पांचाल कर सकते हैं Team India का डेब्यू
आपको बता दें, कि इस सीरीज के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बना रहे प्रियांक पांचाल को मौका दिया जा सकता हैं। प्रियांक कई बार टेस्ट डेब्यू करने की दहलीज तक पहुंचे है लेकिन वो डेब्यू करने में सफल नहीं हुए है। लेकिन इस बार उनको डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
जलज सक्सेना को मिल सकता हैं मौका
वहीं डोमेस्टिक में वर्षों से लगातार विकेट चटका रहे और महत्वपूर्ण परिस्थिति में रन बनाने वाले खिलाड़ी जलज सक्सेना को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। जलज ने हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में 6000 रन बनाने के साथ 400 विकेट लेने का कारनामा किया था। जिसको देखते हुए उन्हें मौका दिया जा सकता है।
श्रीलंका में स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है इसलिए टीम में एक अतिरिक्त गेंदबाज की जगह पर जलज सक्सेना को शामिल किया जा सकता है। जलज गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम इंडिया के लिए बेहद अहम साबित हो सकते है।
टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की जगह पर कई सालों से मारामारी चल रही है लेकिन जायसवाल और रोहित ने उस जगह को पक्का कर लिया था लेकिन बॉर्डर गावस्कर के प्रदर्शन को देखते हुए अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में मौका दिया जा सकता है। अभिमन्यु लगातार रन बनाकर टीम इंडिया के दरवाजे खटखटा रहे है लेकिन उन्हें जगह नहीं मिल पा रही थी लेकिन इस आर उन्हें जगह मिल सकती है।
श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित टीम–
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, बाबा इंद्रजीत, जलज सक्सेना, ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप