रोहित-कोहली समेत 4 खिलाड़ियों को आराम, हार्दिक फिर कप्तान, इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! 1

टीम इंडिया (Team India): भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में कुल 4 बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. इस लिस्ट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया जा सकता है.

टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी इस श्रृंखला में एक बार फिर से दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आ सकते हैं. बता दें कि इस सीरीज में कई युवा प्लेयर्स को मौका दिया जा सकता है और उन्हें टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिल सकता है.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत इन 4 प्लेयर्स को मिल सकता है आराम

अगर इस सीरीज की बात करें तो इसमें कप्तान रोहित शर्मा के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए उन्हें आराम दिया जा सकता है क्योंकि टीम इंडिया (Team India) को तमाम टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है. ऐसे में उन्हें आराम दिया जा सकता है.

रोहित के अलावा विराट कोहली को भी आराम दिया जा सकता है और वे इस श्रृंखला में खेलते हुए दिखाई नहीं दे सकते हैं. इन दोनों के अलावा दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जा सकता है, जबकि हो सकता है कि रविंद्र जडेजा भी इस सीरीज में मौका न मिले और उन्हें भी आराम मिल सकता है.

हार्दिक पांड्या को बनाया जा सकता है कप्तान

रोहित-कोहली समेत 4 खिलाड़ियों को आराम, हार्दिक फिर कप्तान, इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! 2

दरअसल, इस श्रृंखला के लिए दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है. हार्दिक इससे पहले भी टीम इंडिया (Team India) की टी-20 में कप्तानी कर चुके हैं और उन्हें भारत का उपकप्तान भी बनाया गया था. ऐसे में उन्हें इस श्रृंखला के लिए कप्तानी सौंपी जा सकती है.

Advertisment
Advertisment

इस सीरीज में सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और इसी वजह से हार्दिक कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. दरअसल, ये सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले खेली जानी है और इसी वजह से सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है.

बता दें कि 2025 में इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करने वाली है और इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज और फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. वनडे श्रृंखला की शुरुआत 6 फरवरी से होगी और इसका पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी.

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! 2023 वर्ल्ड कप खेलने वाले 8 खिलाड़ियों को गंभीर ने दिया मौका