Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Pakistan से मैच खेलने के लिए 4 खिलाड़ियों ने छोड़ा भारत, अब हमेशा यही से खेलेंगे क्रिकेट

पाकिस्तान से मैच खेलने के लिए 4 खिलाड़ियों ने छोड़ा भारत, अब हमेशा यही से खेलेंगे क्रिकेट
भारत और पाकिस्तान

Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है तो रोमांच अपने चरम पर होता है। इन दोनों की टक्कर हमें एक बार फिर एशिया कप 2025 में देखने को मिलेगी। हालांकि, इससे पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए 4 खिलाड़ियों ने भारत का साथ छोड़ दिया है और अब वह दूसरी टीम का हिस्सा बनकर खेलेंगे।

जी हां, एशिया कप से पहले मेजबान यूएई को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 29 अगस्त से होनी है, जबकि यूएई की टीम अपना पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान से खेलेगी। इस सीरीज के लिए यूएई का स्क्वाड सामने आ गया है और इस बार भी कई भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल हैं।

यूएई ने ट्राई सीरीज के लिए स्क्वाड किया घोषित

पाकिस्तान से मैच खेलने के लिए 4 खिलाड़ियों ने छोड़ा भारत, अब हमेशा यही से खेलेंगे क्रिकेट

एशिया कप की तैयारियों के लिए टी20 ट्राई सीरीज काफी अहम है और इसके लिए यूएई ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है। स्क्वाड की कप्तानी मुहम्मद वसीम को सौंपी गई है। एशियाई टीम ने जुलाई में अपने पिछले अंतरराष्ट्रीय मैच, पर्ल ऑफ अफ्रीका टी-20 सीरीज के बाद से चार बदलाव किए हैं। इस सीरीज में यूएई फाइनल तक पहुंची थी लेकिन फिर मेजबान युगांडा से आठ रन से हार का सामना करना पड़ा था।

यूएई ने चार बदलाव के रूप में हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद फारूक और मुहम्मद जवादुल्लाह को शामिल किया है। हर्षित ने अभी तक अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है, लेकिन अन्य खिलाड़ी यूएई के लिए खेल चुके हैं। इनमें से, 32 वर्षीय सिद्दीकी विशेष रूप से यूएई के लिए एक शानदार तेज गेंदबाज रहे हैं, जिनके नाम 76 वनडे और 96 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं।

इन 4 खिलाड़ियों का भारत से नाता

यूएई के स्क्वाड में शामिल हर्षित कौशिक के साथ-साथ आर्यांश शर्मा, ध्रुव पराशर और राहुल कौशिक भारतीय मूल के हैं। हर्षित एक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उनका जन्म भारत में ही हुआ था। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा भी रह चुके हैं। बात करें आर्यांश की तो वह गाजियाबाद में जन्मे थे। हालांकि, दो साल की उम्र में ही वह परिवार के साथ यूएई चले गए और बाद में नेशनल टीम का भी हिस्सा बन गए। आर्यांश एक विकेटकीपर हैं।

ध्रुव पराशर का जन्म पुणे में हुआ था। हालांकि, बाद में यह ऑलराउंडर खिलाड़ी यूएई चला गया और फिर क्रिकेट करियर में इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचने में सफल रहा। राहुल कौशिक की बात की जाए तो उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि, उनके नाम से पता चलता है कि उनका नाता भी भारत से रहा होगा। इस तरह ये सभी खिलाड़ी अब यूएई की टीम का हिस्सा हैं।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज के लिए यूएई का स्क्वाड

मुहम्मद वसीम (कप्तान), हैदर अली, राहुल चोपड़ा, एथन डिसूजा, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, हर्षित कौशिक, आसिफ खान, रोहिद खान, सगीर खान, ध्रुव पराशर, अलीशान शराफू, आर्यांश  शर्मा, जुनैद सिद्दीकी और मुहम्मद जोहैब।

टी20 ट्राई सीरीज का पूरा शेड्यूल

  • शुक्रवार, 29 अगस्त – अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, भारतीय समयानुसार शाम 8:30 बजे
  • शनिवार, 30 अगस्त – यूएई बनाम पाकिस्तान, 8:30 बजे
  • सोमवार, 1 सितंबर – अफगानिस्तान बनाम यूएई, 8:30 बजे
  • मंगलवार, 2 सितंबर – अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, 8:30 बजे
  • गुरुवार, 4 सितंबर – पाकिस्तान बनाम यूएई, 8:30 बजे
  • शुक्रवार, 5 सितंबर – अफगानिस्तान बनाम यूएई, 8:30 बजे
  • रविवार, 7 सितंबर – फाइनल, 8:30 बजे

FAQs

यूएई को पाकिस्तान से ट्राई सीरीज में कब खेलना है?
ट्राई सीरीज में पाकिस्तान से यूएई की दो बार टक्कर होगी। सबसे पहले 30 अगस्त को मैच होगा और फिर इनकी टक्कर 4 सितंबर को होगी।
क्या एशिया कप में यूएई की टीम भी शामिल है?
जी हां, एशिया कप में यूएई की टीम भी नजर आएगी, जिसे ग्रुप ए में जगह मिली है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट फैंस के लिए गहरा सदमा, World Cup जिताने वाले क्रिकेटर को हुआ Cancer

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!