भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुकी है। यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है और अगर इस शृंखला को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) जीतने में असफल होती है तो फिर ‘WTC 2025’ की रेस से टीम इंडिया बाहर हो जाएगी।
इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अगर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस सीरीज को हार जाती है तो फिर टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के बाद टीम इंडिया के कई धाकड़ खिलाड़ी एक साथ संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई देंगे। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Indian Cricket Team के 4 खिलाड़ी करेंगे संन्यास का ऐलान
रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को सौंपी गई है। अगर रोहित शर्मा इस सीरीज में बतौर कप्तान और बल्लेबाज फेल होते हैं तो फिर इन्हें हमेशा के लिए टेस्ट क्रिकेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। रोहित शर्मा ने अपने करियर में कुल 42 मैच खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 42.27 की औसत से 4270 रन बनाए हैं।
रवींद्र जडेजा
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का भी प्रदर्शन कुछ समय से औसत दर्जे का रहा है। कहा जा रहा है कि, अगर ऑस्ट्रेलियाई दौरे ये ठोस प्रदर्शन करने में असफल होते हैं तो फिर ये सीरीज के आखिरी मैच के ठीक बाद अपने संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इन्होंने 77 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के लिए 35.16 की औसत से 3235 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 319 विकेट अपने नाम किए है।
रविचन्द्रन अश्विन
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविचन्द्रन अश्विन अब 38 साल के हो चुके हैं और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, ऑस्ट्रेलियाई दौरा भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए इनका आखिरी दौरा है। सुनने में आया है कि, इस सीरीज के ठीक बाद ये अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इन्होंने अपने करियर में खेले गए कुल 105 मैचों में 3474 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 536 विकेट अपने नाम किए हैं।
विराट कोहली
टीम इंडिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली के बारे में यह कहा जा रहा है कि, अगर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए ये ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर असफल साबित हुए तो फिर ये संन्यास का ऐलान करेंगे। इन्होंने टी20 वर्ल्डकप के ठीक बाद ही संन्यास का ऐलान कर दिया है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 118 टेस्ट मैचों में 47.83 की औसत से 9040 रन बनाए हैं।