Vijay Hazare Trophy: भारत का वनडे घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, जिसका फाइनल मुकबाला 18 जनवरी को खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इसमें धमाल मचाया है। लेकिन उसके बाद भी उन्हें टीम में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है।
शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बावजूद इन खिलाड़ियों की टीम में जगह नहीं बन पा रही है। सेलेक्टर्स उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। तो आईए जानते हैं कौन है वो 4 खिलाड़ी जिनकी शानदार परफॉर्मेंस के बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पा रही है।
अच्छे प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिल रहा वापसी का मौका
करूण नायर
भारतीय टीम के टॉप ओर्डर बल्लेबाद करूण नायर विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने विजय हजारे में अपनी धांसू बल्लेबजी से सबको हैरत में डाल दिया है। बता दें विदर्भ के लिए खेलने वाले करूण ने ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों को खूब परेशान किया है। इस प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम में वापसी का मौका नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने विदर्भ के लिए खेलते हुए 8 मैचों में 752 रन बनाए हैं, जिनमें वह 7 नाबाद रहे।
मयंक अग्रवाल
इस कड़ी में अगला नाम मयंक अग्रवाल का है जिनका बल्लेबाजी ग्राफ इस साल बहुत ही शानदार रहा है। उनकी इस बल्लेबाजी के आधार पर उनकी टीम विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में है। मयंक की इस धांसू बल्लेबाजी के बाद उन्हें टीम में वापसी का मौका नहीं मिल पा रहा है। टीम को अभी इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज खेलना है इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भी शिरकत होना है। लेकिन इन महत्वपूर्ण सीरीज और टूर्नामेंट में इनका शामिल होना मुश्किल दिखाई दे रहा है। बता दें मंयक ने इस टूर्नामेंट में 9 मैचों में 103. 16 की शानदार औसत से 619 रन बनाए हैं। जिसमें वह 3 बार नाबाद रहे।
प्रभसिमरन सिंह
भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का परचम लहराया है। प्रभसिमरन ने पंजाब के लिए बल्लेबाजी करते हुए 8 मैचों में 498 रन बनाकर विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में चौथे नंबर हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में डेब्यू का मौका नहीं मिल रहा है। 24 साल के प्रभसिमरन सिंह को अभी तक टीम के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
श्रेयस गोपाल
विजय हजारे में धमाले मचाने वाले खिलाड़ियो की लिस्ट में अगला नाम श्रेयस गोपाल का है। 31 साल के स्टार ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल ने हमेशा अपनी टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से अपनी टीम का सहयोग करते हैं। उनके प्रदर्शन के आधार पर उनकी टीम क्वाटरफाइनल के मुकाबले तक पहुंची थी। उन्होंने इस टूर्नामेंट के 9 मुकाबले में विपक्षी टीम के 18 विकेट लिए हैं।