ODI Series : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम को कई बड़े मुक़ाबले खेलने हैं. टीम इंडिया को इस दौरे पर कई बड़े मुक़ाबले खेलने हैं. इस सीरीज के अब महज़ दो मुक़ाबले ही और बचे हुए हैं. टीम इंडिया इस सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. वहीं इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करनी है.
टीम इंडिया आने वाले वक़्त में श्रीलंका का दौरा कर सकती है. इसको लेकर टीम का चयन अभी से ही होने लगा है. इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी गयी है. वहीं इंग्लैंड दौरे पर गए 4 खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका नहीं दिया गया है. आइये आपको बताते हैं किन खिलाड़ियों को दी गयी है टीम इंडिया में जगह.
कब और कहाँ होगा मुक़ाबला
टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे के बाद कई बड़े मुक़ाबले खलेने हैं. टीम को इस सीरीज का दो और मुक़ाबला खेलना है. वहीं इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा करना था लेकिन राजनीतिक घटनाक्रम और सुरक्षा कारणों को देखते हुए ये दौरे रद्द कर दिया गया.
वहीं इसी बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत के साथ सीरीज खेलने का प्रस्ताव भारतीय क्रिकेट बोर्ड को भेजा. हालांकि अभी तक इसको लेकर BCCI ने सब साफ़ नहीं किया है. इसके साथ ही अभी तक इस सीरीज को लेकर तारीखों का ऐलान भी नहीं किया गया है. आइये आपको बताते हैं की आखिर अगर ये मुक़ाबला होता है तो कौन खिलाड़ी होगा इस सीरीज में शामिल.
रोहित के हाथों में होगी कमान
वहीं अगर इस टीम के कमान की बात करे तो इस टीम की कमान कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के धांसू ओपनिंग बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के हाथों में हो सकती है. रिपोर्ट्स की माने तो श्रीलंका के साथ होने वाले तीन एकदिवसीये मुक़ाबले की सीरीज में रोहित शर्मा ही टीम के कप्तान रहेंगे.
दरअसल रोहित ने अभी तक टीम इंडिया से संन्यास का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में एकदिवसीये क्रिकेट में वो अभी भी टीम इंडिया के कप्तान हैं. ख़बरों की माने तो आने वाले 2027 वर्ल्ड कप तक रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के कप्तान के रूप में नज़र आने वाले हैं. बोर्ड अभी इस फॉर्मेट में कोई बदलाव के मूड में नज़र नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, दल में 6 ऐसे नाम शामिल, जो IPL में भी नहीं थे चर्चा में
इंग्लैंड दौरे के 4 खिलाड़ी बाहर
इस टीम में कई धांसू खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, इस टीम में इंग्लैंड दौरे पर खेलने वाले 4 खिलाड़ियों को ड्राप किया गया है. ये कहहिलरी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के टॉप आर्डर बल्लेबाज़ करुण नायर है. करुण का इंग्लैंड दौरा कुछ ख़ास नहीं रहा है. इसके साथ ही इस दौरे पर गए अभिमन्यु ईश्वरन को भी ड्राप किया जायेगा.
वहीं इस टीम में बतौर ऑल राउंडर भूमिका निभा रहे शार्दुल भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं इस टीम में बतौर तेज़ गेंदबाज़ शामिल हुए प्रसिद्ध कृष्णा को भी बाहर रखा जा सकता है.
दौरे के लिए संभावित टीम इंडिया
शुबमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
चेतावनी – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, जिन 3 प्लेयर्स को सबने भुला दिया था, उनकी हुई वापसी