Ind Vs Eng: टीम इंडिया (Team India) को अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ वाइट बॉल की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए टीम का ऐलान किया जा सकता है. इस सीरीज में टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते है. इसमें न सिर्फ कुछ खिलाडियों की वापसी हो सकती है बल्कि इस सीरीज में टीम मैनेजमेंट में भी बदलाव देखने को मिल सकते है.
गिल कर सकते हैं वापसी
इस सीरीज के लिए टीम में कुछ खिलाडियों की वापसी हो सकती है. टीम इंडिया के टी 20 के उप कप्तान शुभमन गिल भी इस सीरीज से टी 20 क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. गिल को घरेलू टेस्ट सीजन और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को देखते हुए टी 20 क्रिकेट से ब्रेक दिया गया था. लेकिन अब ये सीरीज बॉर्डर गावस्कर के बाद होगी इसलिए इस सीरीज में गिल की वापसी हो सकती है.
शिवम और रियान की वापसी संभव!
वहीँ पिछले कुछ समय से चोटिल चल रहे आल राउंडर शिवम् दुबे और रियान पराग की भी टीम में फिर से जगह बन सकती है. दोनों पिछले कुछ समय से चोटिल चल रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज में मौका नहीं दिया गया था.
लक्ष्मण हो सकते हैं कोच
आपको बता दें, कि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण हो सकते है. ख़बरों की मानें, तो अब बीसीसीआई अलग अलग फॉर्मेट में अलग कोच रख सकती है, इसलिए इस सीरीज में लक्ष्मण टीम इंडिया के हेड कोच हो सकते हैं. दरअसल बीसीसीआई ने गंभीर को अल्टीमेटम भी जारी कर दिया है कि अगर बॉर्डर गावस्कर गावस्कर ट्रॉफी में नतीजे भारतीय टीम के पक्ष में नहीं आते है तो उनकी छुट्टी हो सकती है.
कब कब होने हैं मैच
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसकी शुरुआत 22 जनवरी को कोलकता में होगी, जबकि दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टडियम में खेला जायेगा, सीरीज का तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जायेगा। वहीँ सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जायेगा और सीरीज का आखिरी मैच 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टी 20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम् दुबे, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, आवेश खान, यश दयाल