Hardik Pandya
Hardik Pandya

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के पास है। हार्दिक पंड्या ने साल 2024 के सत्र में भी टीम की कप्तानी की है। कहा जा रहा है कि, IPL 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए कप्तान पंड्या ने अपनी कमर कस ली है और ये सभी खिलाड़ियों की क्षमताओं का आकलन कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के द्वारा प्लेइंग 11 में शामिल करने वाले खिलाड़ियों को भी शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, इन्होंने 4 खिलाड़ियों को चुन लिया है और इन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया जाएगा।

इन खिलाड़ियों को मौका नहीं देंगे Hardik Pandya

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

अर्जुन तेंदुलकर

मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 की नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर को स्क्वाड का हिस्सा बनाया था। इस टूर्नामेंट में इन्होंने महज कुछ मैच ही खेले हैं और इस दौरान इनका प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का रहा है। इनके इसी प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें किसी भी मैच की प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया जाएगा।

राज अंगद बावा

युवा ऑलराउंडर राज अंगद बावा को भी मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 की नीलामी में स्क्वाड के साथ जोड़ा गया था। लेकिन खबर आई है कि, कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के द्वारा इन्हें किसी भी मैच की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो कप्तान पंड्या इनके डोमेस्टिक क्रिकेट में प्रदर्शन से प्रभावित नहीं हैं और इसी वजह से ये इन्हें अधिक से अधिक प्रैक्टिस करने की सलाह दे रहे हैं।

मुजीब उर रहमान

मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 के लिए अल्लाह गजनफर के रिप्लेसमेंट के रूप में मुजीब उर रहमान को स्क्वाड में शामिल किया है। लेकिन कहा जा रहा है कि, ये किसी भी मैच की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं होंगे। बतौर गेंदबाज ये बेहतरीन शानदार हैं, लेकिन ये सबसे लचर फील्डर हैं और इसी वजह से इन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया जाएगा।

अश्वनी कुमार

पंजाब के तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार को भी मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है। लेकिन कहा जा रहा है कि, इन्हें अतिरिक्त खिलाड़ियों की श्रेणी में ही रखा जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के द्वारा इन्हें भी किसी भी मैच की अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – इस शख्स को बुढ़ापे में चढ़ा जवानी का जोश, 62 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में किया डेब्यू

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...