Team India Squad For Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के अंतिम संस्करण यानी एशिया कप 2023 में चैंपियन बनी थी। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इस दौरान टीम इंडिया की ओर से कई सीनियर खिलाड़ी खेलते दिखाई दिए थे।
लेकिन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में यह सभी खिलाड़ी टीम से बाहर होने वाले हैं और पूरी नई टीम खेलते दिखाई देने वाली है। तो आइए जानते हैं कि आखिर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारत की टीम कैसी होगी और कौन-कौन खिलाड़ी टीम में दिखाई नहीं दे सकेंगे।
युवाओं के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया
बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन इस बार सितंबर 2025 में होने वाला है। इस बार का यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में हो रहा है, जिस वजह से इसमें अधिकतर युवा खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। इन युवाओं को लीड करने की जिम्मेदारी इंडियन टी20 टीम के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव ही निभाते दिखाई देंगे।
इन सीनियर खिलाड़ियों को नहीं मिल सकेगा मौका
बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की स्क्वॉड में आपको विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेने की वजह से दिखाई नहीं देंगे। वहीं केएल राहुल, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे सीनियर खिलाड़ी भी आपको इस स्क्वॉड में दिखाई नहीं दे सकेंगे।
इनके जगह आपको संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह,आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल खेलते नजर आ सकते हैं। तो देखना होगा कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर पाएगी या नहीं।
कुछ ऐसी हो सकती है एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह,आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
नोट: अभी तक बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसी ही टीम चुनी जा सकती है।