Asia Cup 2025: भारतीय टीम (Team India) ने अभी हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में इतिहास रच कर टूर्नामेंट में 12 साल बाद अपनी धाक जमाई है। इसके बाद अब टीम को एक बार फिर से एक टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है।
टीम इंडिया को सितंबर 2025 में एशिया कप (Asia Cup 2025) खेलना है। बता दें साल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। अब एक बार फिर से टूर्नामेंट को अपने नाम करने के लिए भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी। इनमें 4 ऐसे खिलाड़ी होंगे जिनकी लंबाई कुछ कम हो और वहीं दो 6 फिट के भी खिलाड़ी में रह सकते हैं।
कम लम्बाई वाले 4 खिलाड़ी
बता दें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अगस्त-सितंबर में होना है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम में 4 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी लंबाई कम है। जिसमें लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका मिल सकता है। वहीं दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आ सकते हैं। उनके अलावा गेंदबाज कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को भी मौका मिल सकता है।
6 फीट के इन 2 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
एशिया कप (Asia Cup 2025) की टीम में भारत के दो लंबे 6 फिट के खिलाड़ी भी खेलते नजर आ सकते हैं। बता दें अच्छी लंबाई वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार वाशिंगटन सुंदर और मयंक यादव इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आ सकते हैं। वहीं इनके अलावा टीम में कुछ गेंदबाजों की बात की जाए तो उसमें अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव खेलते दिख सकते हैं।
Asia Cup 2025 के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंग्टन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, रमनदीप सिंह, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
Disclaimer: बता दें सितंबर में होने वाले एशिया कप के लिए यह भारत की संभावित टीम है। अभी तक इसके अभी तक आधिकारिक टीम में घोषणा नहीं हुई है। हालांकि जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है।
यह भी पढ़ें: भारत देश से जरा भी प्यार नहीं करता था ये क्रिकेटर, टीम इंडिया को छोड़ नीदरलैंड से खेल रहा इंटरनेशनल क्रिकेट