Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है इसके जिसके लिए सभी टीमें अब तैयारियों में जुट चुकी हैं। चैंपियंस ट्रॉफीके लिए अभी तक सभी टीमों का ऐलान नहीं हुआ है तो वहीं इंग्लैंड ने इसके लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
लेकिन इसी बीच भारतीय पक्ष से एक दुखद खबर आ रही है। रिपोर्ट्स है कि चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट में कुछ स्टार खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पाएंगे जिस कारण भारत को झटका लग सकता है। अगर वह खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी तक सही नहीं हुए तो उन्हें उससे बाहर किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कों हैं वो खिलाड़ी-
चैंपियंस ट्रॉफी से चोटिल हुए टीम इंडिया के 4 स्टार खिलाड़ी-
कुलदीप यादव
चैंपियंस ट्रॉफी से भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के स्टार खिलाड़ी चाइनामैन यानी कुलदीप यादव चोटिल हो गए हैं। उन्हें कमर में चोट लगने के कराण अपनी सर्जरी करवानी पड़ी। जिस कारण उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल दिख रहा है। बता दें इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज के लिए अब एक महीने से कम का समय बचा है। इस सीरीज से पहले कुलदीप का मैदान पर वापसी करना मुश्किल है।
जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के गेंदबाजी स्तंभ जसप्रीत बुमराह भी ऑस्ट्रेलिया सीरजी के दौरान चोटिल हो गए हैं, जिसके बाद से उनके चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर भी अटकलें लग रही हैं। बता दें ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आखिरी टेस्ट के दौरान बुमराह चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्होंने दोबारा मैदान पर वापसी नहीं की। बता दें बुमराह पीठ के दर्द के कारण मैदान छोड़कर गए थे। हालांकि बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी ना खेलने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है अभी भी लोगों की बुमराह के चोट को लेकर संशय बना हुआ है।
मोहम्मद शमी
अगर मोहम्मद शमी की बात की जाए तो वह साल 2023 वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वनडे विश्व कप के दौरान ही चोटिल हो गए थे। उन्होंने विश्व कप के बाद अपनी सर्जरी करवाई। हालांकि वह तब से रिकवरी ही कर रहे हैं। वह फिट होकर घरेलू क्रिकेट में लौटे लेकिन घुटने में सूजन के कारण एक बार फिर से उनके फिटनेस पर सवाल उठने लगे। अभी वह घरेलू क्रिकेट से बाहर अपनी रिकवरी पर ध्यान दें रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी उनका चैंपिसंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना मुश्किल दिखाई दे रहा है।
मयंक यादव
इसी कड़ी में अगला नाम युवा गेंदबाज मयंक यादव का है। बता दें मयंक यादव अपने डेब्यू सीरीज में ही चोटिल हो गए थे। उसके बाद से वह उस चोट से उबरन की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उबर नहीं पा रहे हैं। अभी भी वह पीठ में तकलीफ होने कारण इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी मिस कर सकते हैं। बता दें चोटिल होने के कारण वह साउथ अफ्रीका सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे।
यह भी पढ़ें: 43 शतक लगाने वाले बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी नहीं पकड़ेगा बल्ला