एमएस धोनी (MS Dhoni): एमएस धोनी (MS Dhoni) भारत के सबसे सफल कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज है. वो जितने शानदार कप्तान है उतने ही बेहतरीन बल्लेबाज है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को बहुत से शानदार मैच जिताये है और उन्होंने अपनी कप्तानी में आईसीसी की तीनों ट्रॉफी भारत को जितायी है.
उन्होंने न सिर्फ टीम इंडिया को ट्रॉफी जितायी है बल्कि उन्होंने भारतीय टीम को भविष्य के सितारे भी दिए है जो आज भी अपने खेल से दुनिया पर राज कर रहे है.विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और भी कई खिलाड़ी आज भी भारतीय टीम को मैच जीता रहे है. धोनी जितने अच्छे प्लेयर और कप्तान है उतने ही अच्छे इंसान है वो कभी भी अपने साथी खिलाड़ियों के बारे में कुछ नहीं कहते है.
हालाँकि कुछ पुराने साथी खिलाड़ी ऐसे है जो धोनी की कप्तानी में खेले है लेकिन आज वो धोनी के खिलाफ जहर उगला करते है. उनके धोनी के खिलाफ जहर उगलने का मुख्य कारण धोनी ने उनको ख़राब फॉर्म की वजह से टीम से ड्राप कर दिया था. इस आर्टिकल में हम खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जो धोनी के खिलाफ हमेशा कटाक्ष करते रहते है.
MS Dhoni को भला बुरा कहने वाले 4 खिलाड़ी
हरभजन सिंह- हरभजन सिंह टीम इंडिया से बाहर होने का पूरा आरोप धोनी के ऊपर लगाते है. यहीं नहीं वो पिछले कुछ समय से धोनी के खिलाफ बिना सर पैर के बयान दे रहे है. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बोला था कि धोनी ने आरसीबी के खिलाफ हुए मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में जाते समय टीवी तोड़ दिया था. हालाँकि इसके के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य ने इस बात को सिरे से ख़ारिज कर दिया था.
हाल ही में हरभजन सिंह सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक यूजर के साथ भीड़ गए थे जिसमें उनसे एक यूजर ने रोहित शर्मा के टीम से ड्राप होने को लेकर सवाल पुछा था जिसमें उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि मैं बताऊ कि कौन ऑस्ट्रेलिया दौरा छोड़कर भागा था और किस वजह से गया था. ऐसे ही कई बार वो एक्स पर यूजर के साथ फालतू में धोनी के ऊपर तंज कसा करते है.
गौतम गंभीर- टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी समय समय पर पूर्व कप्तान धोनी के ऊपर तंज कसते रहते है. वो मानते हैं कि टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का पूरा श्रेय धोनी को दिया जाता है जो कि गलत है. वो और भी मुद्दों पर धोनी को भला बुरा कहते रहे है.
युवराज सिंह- टीम इंडिया के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह कम ही मीडिया में सामने आते है लेकिन जब भी वो सामने आते है तो वो धोनी के बारे में कुछ न कुछ ऐसी बात बोल देते है जिसका सच्चाई से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं होता है.
वीरेंद्र सहवाग- वीरेंद्र सहवाग अक्सर धोनी के बारे में विवादित बयान देते रहे है. उनके धोनी के ऊपर आरोप लगाने की सबसे बड़ी वजह धोनी ने उनको टीम से ड्राप कर दिया था जिसकी वजह से वो धोनी के खिलाफ बहकी बहकी बातें करते रहते है.
Also Read: जायसवाल-मयंक यादव का डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स!