IPL 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचाने के बाद अब टीम इंडिया की नजर आने वाले सभी मुकाबलों को अपने पक्ष में करने की है. टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में खूब धमाल मचाया अब टीम अपने इसी दबदबे को कायम रखना चाहती है. टीम इंडिया को अगस्त के महीने में बांग्लादेश से ODI सीरीज खेलनी है. इस सीरीज को लेकर कुछ जानकारियां सामने आ रही है.
खबरों के मुताबिक इस सीरीज में लगभग चार सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. वहीं इस मुकाबले में IPL 2025 के कुछ खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है. आइए जानते हैं किन्हें मिलेगी जगह.
ये चार खिलाड़ी होंगे बाहर
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में खूब बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम ने इस मुकाबले में जीत हासिल की. वहीं अब टीम की नजर आने वाले सभी मुकाबलों में जीत हासिल करने की है. लेकिन इससे पहले टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसी जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि इस टीम से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया जा सकता है. साथ ही रवींद्र जडेजा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को भी आराम दिया जा सकता है.
ये युवा खिलाड़ी होंगे शामिल
वहीं इस मुकाबले में IPL के कुछ युवाओं को मौका दिया जा सकता है. इस मुकाबले में आईपीएल में धमाल मचाने वाले आशुतोष शर्मा, प्रियांश आर्या जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इसके साथ ही इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को भी मौका दिया जा सकता है. उनके साथ ही फिरकी गेंदबाज साई किशोर को भी इस मुकाबले में खिलाया जा सकता है. अब देखने वाली बात होगी की अगर इन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिलता है तो ये खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन दिखाते हैं.
संभावित टीम इंडिया
प्रियांश आर्या, शुभमन गिल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, श्रेयस अय्यर, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, वरुण चक्रवर्ती
डिस्क्लेमर – ये लेख संभावित है, इस दौरे को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें : क्रिकेट जगत में अचनाक दौड़ी शोक की लहर, 112 विकेट लेने वाले दिग्गज गेंदबाज का अचानक निधन, गम में डूबे रोहित-कोहली